November 21, 2024

पुलिस प्रशासन स्मैक बेचने वाली का मकान तोड़ रहा था,ग्राहक नशा ख़रीदने आ रहे थे,सभी हुए गिरफ़्तार।

एक्सपोज टुडे,उज्जैन।
उज्जैन पुलिस ने दो दिन पहले से नशे के सौदागरों और नशा करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया और रिकार्डेड बदमाशों के मकान तोडऩे की कार्रवाई भी की गई। इसी के अंतर्गत शुक्रवार को नीलगंगा थाने के पीछे स्मैक बेचने वाली महिला का मकान तोड़ा गया। खास बात यह कि जब महिला का मकान टूट रहा था उस दौरान नशे की पुडिय़ा खरीदने के लिये ग्राहक भी यहां पहुंच रहे थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

नीलगंगा थाने के पीछे राजीव रत्न कालोनी में रहने वाली पूजा पति राकेश उर्फ चीना द्वारा बड़े पैमाने पर स्मैक की पुडिय़ा बेची जाती है। उसके यहां लाइन लगाकर नशा करने वाले पुडिय़ा खरीदने आते थे। नीलगंगा पुलिस ने नगर निगम की टीम के साथ पूजा का मकान तोडऩे की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान दूसरे थानों का पुलिस फोर्स भी यहां तैनात किया गया था।

जब पूजा का मकान तोडऩे की कार्रवाई चल रही थी उसी दौरान करीब 28 ग्राहक यहां स्मैक की पुडिय़ा खरीदने भी आये जिन्हें पुलिस ने पकड़कर नीलगंगा थाने में बैठाया और मकान तोडऩे की कार्रवाई पूरी होने के बाद उक्त 28 ग्राहकों के नाम, पते पूछकर उन्हें संबंधित थानों को सौंपा गया। स्मैक पुडिय़ा खरीदने आये 4 युवक आकाश निवासी बिलोटीपुरा, सुनील निवासी अंकपात मार्ग, मनीष निवासी पिपलीनाका और गोपाल का जीवाजीगंज पुलिस ने मेडिकल कराया और कोर्ट में पेश किया।

Written by XT Correspondent