एक्सपोज़ टुडे।
ग्वालियर पुलिस ने 7 साल से फ़रार भारतीय रिर्जव बैंक के कुट रचित दस्तावेज के बनाकर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा। पुलिस को सूचना मिली की
थाना ग्वालियर के धोखाधड़ी के प्रकरण में फरार ईनामी बदमाश को हरिसिंह नगर, रोहतक (हरियाणा) स्थित अपनी ससुराल में छिपा हुआ है। l सूचना पर से एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी ने एडिशनल एसपी शहर (पूर्व/अपराध) राजेश डण्डौतिया को एडिशनल एसपी शहर-दक्षिण मृगाखी डेका,भापुसे* एवं एडिशनल एसपी शहर-मध्य अभिनव चौकसे,भापुसे* के साथ समन्वय स्थापित कर क्राईम ब्रांच, थाना ग्वालियर एवं थाना विश्वविद्यालय पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर सूचना कारवाई के लिए निर्देश दिया ।
इसके बाद तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक विश्वविद्यालय रत्नेश तोमर, उप पुलिस अधीक्षक अपराध विजय भदौरिया* एवं *नगर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर प्रमोद शाक्य* के थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 दामोदर गुप्ता, थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरी0 संतोष मिश्रा एवं थाना प्रभारी ग्वालियर आलोक परिहार द्वारा क्राईम ब्रांच, थाना विश्वविद्यालय एवं ग्वालियर पुलिस बल की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु रोहतक हरियाणा भेजा गया।
पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान हरिसिंह नगर, रोहतक (हरियाणा) स्थित आरोपी की ससुराल पर दबिश देकर उक्त ईनामी बदमाश को धरदबोचा। पकड़ा गया ईनामी बदमाश वर्ष 2015 से फरार चल रहा था। *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा उक्त बदमाश की गिरफ्तारी पर 05 हजार रूपये का ईनाम घोषित* किया गया था। पुलिस टीम द्वारा उक्त बदमाश को थाना ग्वालियर के अपराध क्रमांक 480/2015 धारा 420,467,468,471,409 भादवि में गिरफ्तार किया जाकर उससे प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
वर्ष 2015 में फरियादी गोकरन शर्मा पुत्र पातीराम शर्मा द्वारा *‘‘उम्मीद कॉरपरेशन प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड’’* के पदाधिकारियों द्वारा रकम को दो गुना करने के नाम 02 लाख रूपये जमा कराने तथा भारतीय रिर्जव बैंक के कुट रचित दस्तावेज के बनाकर आधार गैर बैकिंग संस्था चलाने की शिकायत की थी। फरियादी के शिकयती आवेदन की जांच उपरांत पर थाना ग्वालियर में उक्त कंपनी के पदाधिकारियों के विरूद्ध अप0क्र0 480/2015 धारा 420,467,468,471,409 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया था।