September 23, 2024

पुलिस ने सरपंच प्रत्याशी को अवैध शराब से भरी गाड़ी समेत कर लिया गिरफ़्तार।

एक्सपोज़ टुडे। 
पुलिस ने सरपंच प्रत्याशी को अवैध शराब के साथ किया गिरफ़्तार। जनता को परोसने ले जा रहे थे शराब लेकिन पहले ही धरा गए। ग्वालियर एडिशनल एसपी क्राइम राजेश डंडोतिया
को सूचना मिली की ग्वालियर की ओर से बिजौली की तरफ एक वाहन में अवैध शराब भरकर पंचायत चुनाव में खपाने के लिये भेजी गई है। सूचना पर से एडिशनल एसपी पूर्व/ क्राइम  राजेश डण्डोतिया ने थाना बिजौली पुलिस की टीम बनाकर मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
सुपावली तिराहा पर चैकिंग प्वाइंट लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग शुरू  की गई। चैकिंग के दौरान ग्वालियर की तरफ से एक सफेद रंग की बुलेरो गाड़ी आती दिखी, पुलिस चैकिंग को देखकर उक्त बुलेरो चालक द्वारा गाड़ी को सुपावली की तरफ मोड़ दिया और तेजी से भगाकर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन चैकिंग कर रही पुलिस टीम द्वारा गाड़ी चालक का पीछा कर उसे धरदबोचा। बुलेरो गाड़ी की तलाशी लेने पर उसकी पीछे की दोनों सीटों के बीच 12 कार्टून रखे पाये गये जिनको खोलकर देखने पर 06 कार्टून में देशी मसाला एवं 06 कार्टून में देशी मदिरा प्लेन के पाये गये। इस प्रकार पुलिस टीम ने गाड़ी से जप्त 12 पेटी में कुल 108 लीटर देशी शराब कीमती लगभग 54,000/-रूपये की बरामद की। पुलिस टीम द्वारा गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर अवैध शराब व बुलेरो गाड़ी को जप्त किया गया। थाना बिजौली में पकड़े गये आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आवकारी अधि0 का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया।
Written by XT Correspondent