April 12, 2025

केले के ट्रक में छुपाया हुआ करोड़ों रूपए का गांजा,इंटर स्टेट तस्करी के पहले ही पुलिस ने पकड़ा। 3 आरोपी ट्रक समेत हुए गिरफ़्तार।

एक्सपोज़ टुडे।

केले के ट्रक में भरा करोड़ों रूपए का गांजा हैदराबाद से आगरा में तस्करी के पहले ही पुलिस ने पकड़ा और 3 आरोपी ट्रक समेत हुए गिरफ़्तार। मामला ग्वालियर ज़िले का है। केले के ट्रक में गांजे की बोरियां भरकर हैदराबाद(आध्रप्रदेश) से लाकर आगरा लेकर जा रहे थे और किसी को संदेह न हो इसलिए केलों से भरे ट्रक में गांजे की बोरियों को छिपा दिया था। थाना झांसीरोड में पकड़े गये आरोपी। दरअसल एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी को थाना झांसीरोड क्षेत्र स्थित विक्की फैक्ट्री तिराहा के आगे शिवपुरी लिंक रोड पर एक ट्रक खड़ा हुआ है जिसमें केले के बीच में अवैध रूप से गांजा छिपकर रखा गया है। इस सूचना पर एसएसपी ने शहर (पूर्व/अपराध) राजेश डण्डोतिया को क्राईम ब्रांच व थाना झांसीरोड की पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर गांजा तस्करों को पकड़ने के लिए निर्देश दिया।

अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) द्वारा दिये गये निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक विश्वविद्यालय/डीएसपी क्राईम रत्नेश सिंह तोमर ने उक्त सूचना की तस्दीक कर में रात थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी. दामोदर गुप्ता तथा थाना प्रभारी झांसीरोड संजीव नयन शर्मा की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा गया। पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान विक्की फैक्ट्री चौराहे के आगे शिवपुरी लिंक रोड, फोरेस्ट डिपो के पास एक ट्रक खड़ा हुआ दिखा, उक्त ट्रक में पुलिस टीम को ट्रक चालक सहित तीन व्यक्ति बैठे दिखे। पुलिस टीम द्वारा ट्रक की तलाशी लेने हेतु ट्रक को अनलोड कराया गया तो ट्रक में 37 प्लास्टिक के बोरे मिले जिन्हे खोलकर देखने पर बोरों में गांजा भरा होना पाया गया। बोरों की तोल कराने पर प्रत्येक बोरे में 24-24 किलो ग्राम गांजा कुल 888 किलो कीमती लगभग एक करोड़ रूपये का पाया गया, जिससे विधिवत जप्त किया गया। इसके अलावा आरोपियों के पास से केले से भा ट्रक भी जप्त किया गया। पकड़े गये तीनों आरोपियों से गांजा लाने तथा बैचने के सबंध में की गई प्रारम्भिक पूछताछ में उन्होने बताया कि वह केले के ट्रक में गांजे की बोरियां भरकर हैदराबाद(आध्रप्रदेश) से लाकर आगरा लेकर जा रहे थे और किसी को संदेह न हो इसलिए केलों से भरे ट्रक में गांजे की बोरियों को छिपा दिया था। थाना झांसीरोड में पकड़े गये आरोपी के खिलाफ दिनांक 24.03.2022 को अप.क्र. 151/22 धारा 8/20 एनडीपीएस का प्रकरण पंजीबद्व कर विवचेना में लिया गया है। ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ जीरो टोलरेंस नीति के तहत प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

*जप्त मशरूका:-* कुल 888 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग एक करोड़ रूपये, एक ट्रक कीमती 15 लाख रूपये तथा लगभग 12 टन केले कीमती 01 लाख रूपये।

*सराहनीय भूमिका:-* उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी. दामोदर गुप्ता थाना प्रभारी झांसीरोड निरी. संजीव नयन शर्मा क्राईम ब्रांच टीम- उनि नरेन्द्र सिसौदिया, सतीश यादव, प्रआर. चन्द्रवीर गुर्जर, भगवती सोलंकी, घनश्याम जाट, जितेन्द्र तोमर, रामबाबू, आर. आशीष शर्मा, नरवीर राना, रणवीर यादव, राघवेन्द्र भदौरिया, राजीव शुक्ला, अभिषेक तोमर, आर. चालक राजकुमार थाना झांसीरोड की टीम- उप निरी. यादवेन्द्र उपाध्याय, सचिन धाकड़, चेतन यादव, सउनि राजकुमार शर्मा, प्र.आर. सुरेन्द्र गिल, आर. जितेन्द्र शर्मा, जगजीत गिल, संदीप सेन, रामकेश गुर्जर, भूपेन्द्र घाकड़, अनिल राठौर की सराहनीय भूमिका रही।

Written by XT Correspondent