April 12, 2025

नशे के कारोबार में लिप्त दो बदमाशो का थाना तेजाजीनगर पुलिस व्दारा किया गया जिला बदर । 

एक्सपोज़ टुडे।

नशे के कारोबार को ख़त्म करने के लिए इंदौर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। थाना तेजाजीनगर टीआई आर डी कानवा द्वारा नशे के कारोबार में लिप्त बदमाशों पर पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए ज़िला बदर प्रतिवेदन ज़िला दंडाधिकारी को भेजा गया।
थाना क्षैत्र निवासरत् बदमाश सतपाल ठाकुर पिता सुरेश ठाकुर उम्र 38 साल नि. सरकारी स्कुल के पास ग्राम माचला इन्दौर तथा सरदार पिता प्रताप सिंह उम्र 40 साल नि. ग्राम रालामंडल इन्दौर नशे के कारोबार में लिप्त थे जिन पर थाना तेजाजीनगर पर कई अवैध शराब के प्रकरण दर्ज हैं ,उपरोक्त बदमाशो पर प्रभावी नियंत्रण हेतू जिला बदर का प्रकरण तैयार कर जिला दण्डाधिकारी जिला इन्दौर को दिनांक 06.03.2021 को प्रेषित किया गया था, जो उपरोक्त बदमाशो का जिला दण्डाधिकारी ने जिलाबदर आदेश जारी किया गया हैं । आरोपीगणों को आगामी छः माह के लिये इन्दौर तथा उससे लगे हुए अन्य सीमावर्ती जिले उज्जैन,देवास,धार,खरगोन,खंडवा जिले की राजस्व सीमा से बाहर चले जाने का निष्कासन आदेश जारी किया गया ।


           उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ,थाना तेजाजीनगर निरीक्षक आर.डी. कानवा , सउनि जालम सिंह चौहान,आर.जफर ,आर. गजेन्द्र पटेल की सराहनीय भूमिका रही ।

Written by XT Correspondent