September 23, 2024

सीसीटीवी फ़ुटेज से 24 घंटे में हो गया लूट का खुलासा। आरोपी गिरफ्तार,माल बरामद।

एक्सपोज़ टुडे,होशंगाबाद।

24 घंटे में खुल गई लूट। दिन दहाड़े एक महिला के साथ की गई लूट सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। इसके आधार पर पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन शुरू किया और 24 घंटे में लूट का खुलासा हो गया। तीन आरोपियों को गिरफ्तार लूट का माल भी बरामद कर लिया गया है।

पुलिस कप्तान डॉ गुरकरन सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया 26 अक्टूबर को दोपहर करीब डेढ़ बजे शांतिनगर में महिला लली पति हरनाम सिंह झा 58 वर्ष, निवासी नर्मदानगर होशंगाबाद के साथ दो लड़कों ने घर में घुसकर महिला से लूट की थी। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये थे।

एसपी डॉ. गुरुकरण सिंह ने पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया था और जिले आरोपियों को पकडने नाकाबंदी कर दी गयी थी। आरोपी सोने के दो कंगन, एक झुमका, मंगलसूत्र, दस हजार रुपए नगर सहित करीब 90 हजार की लूट करके फरार हो गये थे।

एसपी के निर्देश पर सीसीटीवी फुटेज की छोटी-छोटी क्लिप बनाकर प्रसारित की और उसका बारीकी से अवलोकन किया गया। बीट मोबाइल व अन्य स्टाफ ने फुटेज में दिख रहे आरोपियों से मिलते-जुलते संदिग्धों को थाना लाये। शहर से गुजरने वाले सभी मार्गों पर वाहन चैकिंग की गई और अलग- अलग टीम बनाकर रवाना की।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी अमरू उर्फ फारूख उर्फ इरफान, विक्की पासी निवासी ग्राम रायपुर थाना देहा होशंगाबाद के रूप में आरोपियों की पहचान हुई।
पुलिस ने इनके निवास पर दबिश दी तो आरोपी भूरा उर्फ विक्की पासी पिता लक्ष्मीनारायण पासी को पासी मोहल्ला ग्राम रायपुर और इरफान उर्फ फारूख पिता ऐहसान अली 21 वर्ष को वार्ड 2 नया मोहल्ला ग्राम रायपुर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपने मित्र सुनील केवट के साथ शांतिनगर में लूट को स्वीकार किया। ये लोग गाड़ी से आकर लूट करके फरार हो गये थे।

पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू, विक्की पासी से नकली पिस्टल एवं सोने के जेवर, अमरू उर्फ फारूख से रुपए और मोबाइल तथा सुनील केवट से स्कूटी और मोबाइल जब्त किया।

Written by XT Correspondent