एक्सपोज़ टुडे।
स्वाद के मामले में इंदौर देशभर में प्रसिद्ध हैं। अब यही जायके का सफर जुबां से होते हुए दिलों तक भी पहुंच रहा है। रूस-यूके्रन के बीच चल रहे युद्ध के बीच इश्क की ऐसी अनूठी प्रेम कहानी सामने आई है, जिसका ताल्लुक खाने से है। एक रूसी युवती को इंदौरी युवक से प्यार हुआ और दोनों दिसंबर में सात फेरे लेंगे। दरअसल, रूसी युवती को इंदौरी युवक के हाथ का बना खाना इतना भाया कि वे दिल ही दे बैठीं। सप्तश्रृंगी नगर निवासी ऋषि उर्फ सन्नी पिता हरि वर्मा अमेरिका की नामी शिप कंपनी में शेफ हैं। दो साल पहले वे रूस घूमने गए थे, जहां स्थानीय युवती अलीना कराई से उनकी मुलाकात हुई। सन्नी ने अपने हाथों से कुछ स्पेशल डिश बनाकर खिलाई, जो अलीना को बहुत पसंद आई। सेंट पीटर्सबर्ग में रहकर अर्थशास्त्र की पढ़ाई करने वाली अलीना ऋषि के हाथ के बने खाने से काफी प्रभावित हुईं। सन्नी जब तक रूस में रहे, तब तक दोनों की मुलाकातें होती रहीं। फिर बाद में फोन व वाट्सऐप पर बातचीत होती रही। कोरोना में रही दूरी, लेकिन इश्क होता रहा करीब कोरोना की पहली और दूसरी लहर के कारण सन्नी का रूस जाना नहीं हुआ। हाल ही में सन्नी और अलीना ने सरकारी तौर पर शादी कर ली है। 10 दिन बाद सन्नी शिप पर लौट रहे हैं। शादी का सर्टिफिकेट लेकर अलीना भी रूस जा रही हैं, जहां वे दस्तावेजी खानापूर्ति कर कुछ समय बाद लौटेंगीं। दिसंबर में हिंदू रीति-रिवाज से होगी शादी दिसंबर में दोनों हिंदू रीति-रिवाज से धूमधाम से शादी करेंगे। इसमें अलीना के परिजन और रिश्तेदार भी शामिल होंगे। अलीना के पिता सरर्गे अलकसेवीच बैरकोलसेव अलीना का कन्यादान करेंगे। वे रूस में सड़क बनाने वाली कंपनी में सुपरवाइजर हैं।