एक्सपोज़ टुडे, इंदौर।
इंदौर की सायबर क्राइम पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता से सुसाइड कर रहे युवक की जान बचा ली गई। इस काम में सायबर सेल के प्रधान आरक्षक राम वाजपाई की भूमिका सराहनीय रही । पुणे क्राइम ब्रांच ने भी इंदौर पुलिस की सक्रियता को सराहा ।
एसपी राज्य सायबर सेल जितेंद्र सिंह -फ़ोटो
पुणे क्राइम ब्रांच से सूचना मिली की एक व्यक्ति जो पेशे से शायर है, तथा पूणे का रहने वाला है, ने फेसबुक पर आत्म हत्या करने संबंधी एक विडियों अपलोड किया है, जो तकनीकी जानकारी प्राप्त करने पर उसकी लोकेशन इन्दौर आ रही है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह राज्य सायबर सेल झोन इन्दौर द्वारा तकनीकी जानकारी के आधार पर उस क्षेत्र के थाना प्रभारी एमआयजी श्री विनोद दीक्षीत व राज्य सायबर सेल के प्र0आर0 रामप्रकाश बाजपेई व सूचना देकर त्वरित कार्यावाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर से थाना प्रभारी एवं उनकी टीम व राज्य सायबर सेल झोन इन्दौर के द्वारा व्यक्ति के तकनीकी जानकारी पर से उसके घर जाकर माता-पिता से बात कर मनोवैज्ञानिक तरिके से समझाईश दी गई। जिस पर से पुणे क्राइम ब्रांच द्वारा इन्दौर सायबर सेल के श्री राम बाजपेई के लिये विशेष धन्यवाद टीप मिलीए कि पुणे से एक व्यक्ति ने अपने फेसबुक अकाउण्ट पर एक विडियो पोस्ट किया था कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। जिससे उसके मोबाइल की तकनीकी जानकारी प्राप्त कर क्राइम ब्रांच पुणे के पास उसका पता नही होने से प्र0आर0 रामश््रकाश बाजपेई को सम्पर्क किया था। मोबाइल नम्बर की तकनीकी जानकारी के आधार पर प्र0आर0 राम प्रकाश बाजपेई ने अपने वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह राज्य सायबर सेल झोन इन्दौर के साथ बातचीत की और तलाशी के लिए स्थानीय पुलिस स्टेशन को तैनात किया । जैसा कि वे उसे खोजने में सक्षम नहीं हो रहे थेए श्री बाजपेयी ने स्वयं कार्रवाई की और पुष्टि की कि व्यक्ति जीवित है और अच्छी तरह से है और उसे आत्मघाती कार्य़ न करने से मना लिया गया है । इस समूह की वजह से हम ऑल ओवर इंडिया के अधिकारियों से ज्ञान साझा करनेए और एक.दूसरे की मदद करने में सक्षम हो रहे हैं। मैं समूह के रचनाकारों और योगदानकर्ताओं का आभारी हूं और प्रतिक्रिया देने और त्वरित कार्रवाई करने के लिए राम बाजपेई व एसपी जितेन्द्र सिंह के लिए विशेष धन्यवाद दिया गया है।