September 23, 2024

हरियाणा से एमपी में स्मगलिंग करने आए स्मगलरों को एडिशनल एसपी की टीम ने धरदबोचा। 13 एटीएम कार्ड, पेनकार्ड, आधार कार्ड, भी बरामद।

एक्सपोज़ टुडे। 
ग्वालियर एडिशनल एसपी को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की  हरियाणा के  गांजा तस्कर ट्रक में बैठकर बड़ागांव हाईवे, भूमिया बाबा की पहाड़ी के पास उतरकर गांजा बैचने के लिये आ रहे हैं।  सूचना पर से एडिशनल एसपी शहर (पूर्व/अपराध)  राजेश डण्डोतिया ने  थाना मुरार की पुलिस टीम को सूचना की तस्दीक कर गांजा तस्करों को पकड़ने के लिये थाना मुरार की पुलिस टीम को लगाया।
सीएसपी मुरार ऋषिकेश मीणा,भापुसे थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक शैलेन्द्र भार्गव कीव टीम को मुखबिर के बताये गये स्थान बड़ागांव हाईवे, भूमिया बाबा की पहाड़ी के पास सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु भेजा गया। पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर छिपकर बैठ गई। कुछ समय बाद आगरा की तरफ से आ रहा एक एलपी ट्रक भूमिया बाबा की पहाड़ी के पास आकर रूका और उसमें से तीन लोग उतरे जिनके पास पिट्ठू बैग थे। पुलिस टीम द्वारा ट्रक से उतरे संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस पार्टी को देखकर तीनों ने भागने का प्रयास किया जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेरांबदी कर धरदबोचा। पकड़े गये तीनों संदिग्धों ने पूछताछ में अपने आप को पलवल (हरियाणा) का रहने वाला बताया। तीनों की पृथक-पृथक तलाशी लेने पर एक संदिग्ध के पास मौजूद पिट्ठू बैग से 04 किलो 700 ग्राम गांजा, पेनकार्ड, आधार कार्ड एवं 04 एटीएम कार्ड व नगदी, दूसरे संदिग्ध के पास से मिले बैग में से 04 किलो 500 ग्राम गांजा, पेनकार्ड, आधार कार्ड एवं 05 एटीएम कार्ड व नगदी, तथा तीसरे संदिग्ध के पास मिले बैग में से 02 किलो 600 ग्राम गांजा, पेनकार्ड, आधार कार्ड एवं 04 एटीएम कार्ड व नगदी मिली। *इस प्रकार तीनों संदिग्ध से पुलिस टीम द्वारा कुल 11 किलो 800 ग्राम गांजा कीमती लगभग 02 लाख 36 हजार रूपये का विधिवत् जप्त किया गया। इसके अलावा पकड़े गये तीनों संदिग्धों के पास से तलाशी में कुल तीन पेनकार्ड, तीन आधार कार्ड, तीन पर्स एवं 13 विभिन्न कंपनियों के एटीएम कार्ड, 27 हजार रूपये नगद तथा एक लाल व दो काले रंग के पिट्ठू बैग मिले।* तस्करों के पास से मिले विभिन्न बैंकों के एटीएम के संबंध में पूछने पर इनके द्वारा लोगों से फ्रॉड कर एटीएम लेना स्वीकर किया। पुलिस द्वारा बैंक से जानकारी प्राप्त कर एटीएम धारकों से संपर्क कर उनके साथ हुए फ्रॉड के संबंध में जानकारी प्राप्त की जाएगी। थाना मुरार में पकड़े गये गांजा तस्करों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस का प्रकरण पंजीबद्व कर विवचेना में लिया गया है। पकड़े गये गांजा तस्करों से पुलिस टीम द्वारा गांजे के संबंध में पूछताछ की जा रही है। ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ जीरो टोलरेंस नीति के तहत प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
Written by XT Correspondent