एक्सपोज़ टुडे,भोपाल।
मध्यप्रदेश सरकार कोरोना काल में अपनी जान की बाज़ी लगा कर सराहनीय काम करने वाले पुलिस अफ़सरों कर्मचारियों को कोरोना योद्धा पदक से नवाजने की तैयारी कर रही है । इस संबंध में प्रदेश सरकार के गृह विभाग से आदेश भी जारी हो चुका है । गृह विभाग के द्वारा जारी आदेश के अनुसार
इस योजना पर कुल रु 7 करोड़ व्यय आएगा। पुलिस, एसएएफ , होमगार्ड में सिपाही से डीजी स्तर के लगभग 1 लाख कर्मचारियों/अधिकारियों लाभान्वित होंगे।कोरोना काल में लॉक डाउन को सख़्ती से लागू करवाने में पुलिस मैदान डटी रही । इस दौरान कई अफ़सर कर्मचारी कोरोना महामारी का शिकार होकर शहीद भी हुए हैं।