एक्सपोज़ टुडे।
ग्वालियर में एडिशनल एसपी (पूर्व/अपराध) राजेश डण्डोतिया की टीम ने थाना ठाटीपुर पुलिस ने एक शातिर नकबजन को 06 लाख 30 हजार रूपये नगद, व 02 सोने की अंगूठी सहित किया गिरफ्तार।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना ठाटीपुर क्षेत्र में हुई चोरी की बारदातों में संलिप्त बदमाशों में से एक बदमाश को रेल्वे स्टेशन के पास देखा गया है इनके दो अन्य साथियों को पुलिस द्वारा विगत दिनों चोरी के माल सहित पकड़ा गया था। उक्त सूचना पर से एसएसपी द्वारा एडिशनल एसपीशहर(पूर्व/अपराध) राजेश डण्डोतिया* को थाना ठाटीपुर पुलिस की टीम बनाकर मुखबिर सूचना की तस्दीक उक्त शातिर नकबजन को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।
एडिशनल एसपी शहर(पूर्व/अपराध) के निर्देश पर *नगर पुलिस अधीक्षक मुरार ऋषिकेश मीणा,भापुसे* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ठाटीपुर निरी0 पंकज त्यागी के नेतृत्व थाना बल की टीम बनाकर मुखबिर के बताये स्थान रेलवे स्टेशन के पास भेजा गया। पुलिस टीम को उक्त स्थान पर मुखबिर के बताये हुलिये का एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया परन्तु पुलिस टीम द्वारा उक्त शातिर नकबजन को घेराबंदी कर धरदबोच लिया गया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये नकबजन से पूछताछ करने पर उसके द्वारा ठाटीपुर क्षेत्र में अपने साथियों के साथ दो स्थानों पर चोरी की बारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। उक्त नकबजन की निशादेही पर पुलिस टीम द्वारा उसके पास से चोरी किये गये 06 लाख 30 हजार रूपये नगद, एवं 02 सोने की अंगूठी कीमती 80 हजार की बरामद की गई। ज्ञात हो कि उक्त प्रकरणों में संलिप्त अन्य दो शातिर नकबजनों को थाटीपुर पुलिस द्वारा दो दिन पूर्व ही गिरफ्तार कर उनके कब्जे से *2 लाख रूपये नगद, एक आईफोन 12प्रो मोबाइल, एक यामाहा आर-15 मोटर सायकिल, एक ब्रेजा कार कुल कीमती 10 लाख 78 हजार रूपये* का मशरूका बरामद किया गया था। उक्त शातिर नकबजन को थाने के अप0क्रं0 290/22 धारा 457,380 भादवि एवं अप0क्रं0 253 धारा 380 भादवि में गिरफ्तार किया जाकर उससे जिले में हुई अन्य चोरी की बारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।