April 8, 2025

मथुरा से इंदौर आ रही बस का भयानक हादसा, कंटेनर से टकराई बस,3 यात्री ज़िंदा जलकर मरे।

एक्सपोज़ टुडे,गुना।
मथुरा से इंदौर की तरफ आ रही एक ट्रैवलर्स बस बड़े हादसे का शिकार हो गई। बस में गुना जिले के बीनागंज के पास एक कंटेनर से टकराने के बाद आग लग गई। बस में सवार तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। कुछ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 

मथुरा से दीपावली की रात को एक ट्रेवलर्स बस इंदौर की तरफ आ रही थी कि गुना जिले में बीनागंज के पास बड़ा हादसा हो गया। ट्रेवलर्स में इंदौर के कुछ लोग दीपावली पर मथुरा में दर्शन कर लौट रहे थे। बीनागंज के पास ट्रेवलर्स रात को स़ड़क किनारे खड़े एक कंटेनर से टकरा गई। इसके बाद ट्रेवलर्स बस में आग लग गई। 

तीन लोगों के शव कंकाल में बदले
ट्र्रेवलर्स बस में आग लगने से उसमें सवार 16 सवारियों में से तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जिनके शव कंकाल में बदल गए। कई अन्य लोगों की गंभीर हालत होने पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जिनमें से कुछ लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। मृतकों के नाम अभी ज्ञात नहीं हो सके हैं। 

Written by XT Correspondent