April 12, 2025

मध्य प्रदेश की यूनिवर्सिटी के कुलपति कहलाएंगे कुलगुरु। उच्चशिक्षा मंत्री ने की घोषणा।

एक्सपोज़ टुडे,भोपाल।
मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के पदनाम को बदलने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि कुलपति की जगह कुलगुरु नाम रखा जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भेजा जा रहा है।
यादव ने बताया कि विद्वानों की बैठक में इस पर सभी ने सहमति जताई है। विधानसभा से मंज़ूरी के बाद कुलपति का पद नाम बदल दिया जाएगा।

Written by XT Correspondent