November 25, 2024

आईएएस से प्रताड़ित मंत्रालय में पदस्थ युवती ने किया सुसाइड।युवती के पिता थानेदार लेकिन पुलिस फिर भी छुपाती रही मामला।

एक्सपोज़ टुडे।

भोपाल मंत्रालय में पदस्थ शाहपुरा के प्रधान अर्बन लाइफ़ कॉलोनी दाना पानी रेस्टोरेंट के पास रहने वाली रानी शर्मा पिता वेदराम शर्मा ने पाँचवीं मंज़िल से छलांग लगा कर सुसाइड कर लिया। रानी के पिता पुलिस में  उप निरीक्षक हैं।

थाना शाहपुरा के अनुसार रानी शर्मा मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन विभाग में वल्लभ भवन में नौकरी कर रही थी। उसके पिता वेदराम शर्मा ग्वालियर कोतवाली थाने में कार्यवाहक उप निरीक्षक हैं। रानी भोपाल में अपनी साथी श्रेया ठाकुर के साथ रहती थी। क़रीब 15 दिन से रानी के माँ भी ग्वालियर से भोपाल आकर उसके साथ रह रही थी। सोमवार सुबह 5 बजे क़रीब रानी सो कर उठी और 5 वी मंज़िल की बालकनी से कूद सुसाइड कर लिया। उसे हॉस्पिटल ले ज़ाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे चेक कर मृत घोषित कर दिया।

अफ़सर की भूमिका संदिग्ध 

मृतक रानी के परिजनों ने बेटी को प्रताड़ित करने की बात कहते हुए एक आईएएस अफ़सर का नाम लिया है। उनका कहना है की बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। इससे वह तनाव में चल रही थी। इसलिए उसके साथ पिछले 15 दिन से उसकी मां उसके साथ आकर रहने लगी थी। एक बड़े अफ़सर का नाम होने से पुलिस ने 24 घंटे तक दबा कर रखा मामला। पुलिस ने मर्ग क़ायम कर प्रताड़ना के आरोप को पुलिस ने अपनी जांच में शामिल कर लिया है। के इसी कारण से पुलिस ने इस सुसाइड के मामले को 24 घंटे तक छुपाकर रखा।

प्रताड़ना की बात सामने आई है
मर्ग क़ायम कर जांच की जा रही है परिजनों ने प्रताड़ना की बात कही है उसे भी जांच में शामिल किया है।

महेंद्र मिश्रा, टीआई थाना शाहपुरा 

Written by XT Correspondent