November 24, 2024

कुर्मी क्षत्रिय समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन पटेल कॉलेज रातीबड़, भोपाल में हुआ।

एक्सपोज़ टुडे। 

कुर्मी क्षत्रिय समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन पटेल कॉलेज रातीबड़, भोपाल में हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई उसके उपरांत अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात युवक-युवती पत्रिका का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया इस अवसर पर 100 से अधिक युवक-युवती होने अपना परिचय मंच से दीया। कार्यक्रम में परिचय हेतु मध्यप्रदेश के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ ,आंध्र प्रदेश एवं अन्य प्रदेश से सपरिवार लोग शामिल हुए।

म.प्र. कुर्मी क्षत्रिय समाज का युवक युवती परिवार परिचय सम्मेलन 22 जनवरी 2023 को पटेल काॅलेज, रातीबड़, भोपाल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल जी, अतिविषिस्ट अतिथि पूर्व रास्ट्रीय अध्यक्ष श्री एल.पी.पटेल जी रहे। कार्यक्रम का संचालन ममता एस.पटेल रास्ट्रीय महिला कोषाध्यक्ष ने की। विशिष्ट अतिथिगण श्रीमती प्रीति पटेल कुलाधिपति मध्यांचल यूनिवर्सिटी भोपाल, श्री लखन पटेल पूर्व विधायक पथरिया, श्री मनू भाई पटेल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अ.भा.कू.क्ष.महासभा, श्री अरूण कुमार पटेल राष्ट्रीय युवा महासचिव अ.भा.कू.क्ष.महासभा, श्री जी.एल.पटेल प्रदेश महासचिव म.प्र.कु.क्ष.समाज, डॉ अजीत सिंह पटेल उपाध्यक्ष पटेल ग्रुप, श्री जयंती भाई पटेल राष्ट्रीय कार्यसमिति अ.भा.कू.क्ष.महासभा, श्रीमती पारूल बेन पटेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अ.भा.कू.क्ष.महासभा, श्री राजीव गंगवार, प्रदेश सचिव राजस्थान, श्री राधेश्याम पटेल प्रदेश कोषाध्यक्ष, श्री आर.के.सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष, श्री नारायण सिंह गौर जिलाध्यक्ष भोपाल, श्री हरिनारायण पटेल बगरोदा, श्री अनोखीमान सिंह पटेल पूर्व जनपद अध्यक्ष, श्री तेजकुमार गौर प्रदेश युवा अध्यक्ष, श्री ललित कुमार गौर, राष्ट्रीय अध्यक्ष ओबीसी महासभा, श्री ज्ञानचंद्र सनोडिया संगठन सचिव, श्री सुनील चैधरी प्रदेश उपाध्यक्ष, श्री रामनरेश पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष, श्री चंद्र गोपाल मलैया प्रदेश उपाध्यक्ष, श्री भरत पटेल जिलाध्यक्ष रायसेन, श्री कुंजबिहारी पटेल जिलाध्यक्ष देवास, श्री राजेश पटेल जिलाध्यक्ष सिहोर, श्री आर पी पटेल जिलाध्यक्ष कटनी, श्री वीर सिंह पटेल जिलाध्यक्ष दतिया रहे। कार्यक्रम में लगभग 100 युवक युवतियों ने एवम उनके माता पिता ने परिचय दिया। गुजरात और राजस्थान से भी आये बच्चों ने भी अपना परिचय दिया।

Written by XT Correspondent