December 3, 2024

टीआई के घर में चोरी, चोरों ने दरवाज़े खिड़की भी नहीं छोड़े।

एक्सपोज़ टुडे।
वीआईपी रोड क़िला मैदान पर बने टीआई के सरकारी बंगले में दिनदहाड़े चोरी हो गई। चोर सामान तो ले ही गए दरवाज़े खिड़की भी गैस कटर से काट कर ले गए। पूरे सरकारी मकान के लगभग सभी लोहे के और खिड़की भी निकाल कर ले गए। यह मकान पूर्व में इंदौर  लोकायुक्त में पदस्थ रहे टीआई एस पी एस राघव का है।
चोर मकान में से दीवान, सोफ़ा, पलंग, ड्रेसिंग टेबल उठा कर ले गए। चोरी करते हुए 5 चोरों का वीडियो सामने आया है।
इससे पहले चोरों ने मकान के दरवाज़े खिड़की गैस कटर से काट लिए। इसके बाद लोडिंग रिक्शा में भर कर ले गए दूसरी बार ठेले में भर कर सामान ले जाने की तैयारी कर रहे थे तभी एक्सपोज़ टुडे की टीम वहाँ पहुँची। कैमरा देखकर चोर सामान छोड़ कर भाग गए। मौक़े पर थाना सदर बाज़ार की पुलिस पहुँची। लेकिन तब तक चोर भाग चुके थे। वीडियो और फ़ोटो के आधार पर पुलिस इन चोरों की शिनाख्त कर रही है।
Written by XT Correspondent