November 21, 2024

फिर निकले एक और स्कूल के दो छात्र पॉज़िटिव , दो दिन में चार स्टूडेंट संक्रमित।

एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी है। बच्चों के संक्रमित होने के मामले अब सामने आने लगे है। यह प्रशासन और सरकार के लिए भी चिंता का विषय है।

शासन के रिकॉर्ड के मुताबिक़  बीते  गुरुवार को 3 नए पॉजिटिव मरीजों में मल्हारगंज में मिले व दो पॉजिटिव एरोड्रम क्षेत्र में निजी स्कूल में  पढ़ने वाले दो छात्र निकले। ये भाई बहन हैं। 16 वर्षीय बहन नौवीं में पढ़ती है, जबकि 13 वर्षीय भाई छठी क्लास में है।

हालांकि दावा किया गया है कि यह ऑनलाइन क्लास ही ले रहे थे। बताया गया कि इनके दादा पहले संक्रमित पाए गए, इसके बाद जांच कराने पर इन दोनों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। गौरतलब है कि खुलासा फर्स्ट ने आज ही खुलासा किया था कि क्वींस कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा और उसका भाई भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

एक परिवार निकल चुका है पॉज़िटिव 
इससे पहले तेजाजी नगर क्षेत्र निवासी एक पूरा परिवार गत दिनों कोरोना पॉजिटिव आया था। परिवार में पहले एक महिला कोरोना संक्रमित हुई थी, जिसके बाद परिवार की जांच की, तो उसमें पति और दोनों बच्चे भी संक्रमित पाए गए। परिवार की एक बच्ची छठवीं क्लास में पढ़ती है, जबकि दूसरा बच्चा भी  स्कूल में पढ़ता है।

छठी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची स्कूल जाकर ही क्लास अटैंड कर रही थी। वह रिपोर्ट के आने एक दिन पहले तक स्कूल गई थी, जबकि भाई घर से ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहा था। अब नए दो पॉजीटिव छात्रों को मिलाकर शहर में कुल संक्रमित स्टूडेंट्स की संख्या चार हो गई है। सभी की स्थिति सामान्य है।

वैसे इन दिनों स्वास्थ्य विभाग का मुख्य जोर 1 नवम्बर के बाद विदेशों से इंदौर आए 272 लोगों पर हैं। इनमें से 148 को पता लगा लिया गया है और इनमें से 100 से ज्यादा के सैंपल टेस्ट किए गए जो नेगेटिव पाए गए। अब 124 लोगों के लिए 38 मेडिकल टीमें लगी हैं। एक टीम में एक डॉक्टर, एक स्टाफ नर्स व एक लैब टेक्निशियन हैं। यानी 114 लोगों की ये टीमें हैं। 124 लोगों में से जो इंदौर से बाहर गए हैं, उनकी जानकारी भी जुटाई जा रही है।

Written by XT Correspondent