November 25, 2024

इंदौर में राजगढ़ गोली कांड के आरोपी एमवाय लाए गए, लेकिन पुलिस बयान लेने ही नहीं पहुंची, बिना ईलाज के आरोपी लौटे।

एक्सपोज़ टुडे, इंदौर।
राजगढ़ गोली कांड के बाद इंदौर पुलिस के इंटेलीजेंस और संवादेऩीलता की पोल खुल गई।पुलिस ने आरोपियों के बयान तक नहीं लिए । एमवाय में डॉक्टर भी पुलिस का इंतज़ार करते रहे।
राजगढ़ में पुलिस और शराब माफिया के बीच हुई मुठभेड़ में टीआई को गोली लगी है वहीं चार लोग भी गोली लगने से घायल हुए हैं जिसमें एक महिला भी है। देर रात सभी को इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल रैफर किया गया। एमवाय पहुँचने के बाद न तो एमवाय चौकी से कोई आरोपियों के बयान लेने आया न थाना संयोगितागंज से फ़ोर्स आया। जबकि टीआई को गोली लगने के बाद उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
इसके बाद सभी निजी हॉस्पिटल चले गए ।
दरअसल राजगढ़
ज़िले के बोडा थाना के कडिया गांव में पुलिस दबिश देने पहुंची आरोपियों और पुलिस के बीच बहस शुरू हुई और पुलिस पर फ़ायरिंग शुरू हो गई । फायरिंग में टीआई अर्जुन सिंह मुजालदा को गोली लगी है वहीं चार ग्रामीणों को भी गोली लगने की सूचना है । पुलिस पर फ़ायरिंग की सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स घटना स्थल पर पहुंच गया था।

Written by XT Correspondent