राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में प्रशासन की लापरवाही के कारण हजारों क्विंटल गेहूं पानी में भीग गया। बारिश की चेतावनी के बावजूद उपार्जन केंद्रों पर गेंहू खुले में ही पड़ा रहा।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में उपार्जन केंद्रों पर 15 अप्रैल से 31 मई तक सरकार द्वारा गेहूं की खरीदी की गई थी। राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़, सारंगपुर के बलोड़ी व तलेनी उर्पाजन केंद्रों पर किसानों से हजारों क्विंटल गेंहू ख़रीदा गया था।
गुरुवार सुबह जिले में हुई तेज बारिश के कारण उर्पाजन केंद्रों पर खुले में पड़ा गेंहू भूख गया। यह हाल तब है जबकि मौसम विभाग द्वारा पहले ही बारिश की चेतावनी दे दी गई थी। इसके बावजूद प्रशासन ने गेंहू को ढकने के लिए इंतजाम नहीं किए। वहीँ शासन द्वारा भी गेहूं का अभी तक परिवहन नहीं किया गया है।