एक्सपोज़ टुडे, इंदौर।
गोवर्धन पूजा के लिए दीपावली की रात इंदौर से निकले ब्राह्मण परिवार के तीन मासूम भाई बहन गुना के पास हुए भीषण बस हादसे में बस में आग लगने से ज़िंदा जल कर मारे गए।
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र अंतर्गत 60 फ़ीट रोड पर रहने वाले प्रवीण शर्मा पत्नी नेहा बेटा मधुसूदन, बेटी काशवी, माँ पुष्पा देवी, पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार समेत 28 लोग बस में सवार थे। यह लोग गोवर्धन पूजा के दिन मथुरा में दर्शन करने के लिए दीपावली की रात एक बजे निकले थे।
बताया जा रहा है यात्रियों की मिनी बस गुना के पास चाचौडा बरखेड़ा के नज़दीक सड़क किनारे खड़े डंपर में जा घुसी। हादसे के समय सभी लोग गहरी नींद में थे, नींद खुलते ही चिल्ला पुकार मच गई। लेकिन 20 साल का माधव पिता जगदीश शर्मा,13 साल की दुर्गा और 19 साल का रोहित पिता रामकिशन बस में फँस गए और बस में आग लग गई। फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ी मौक़े पर पहुँचती इससे पहले बस पूरी तरह से जल गई। मौक़े का फ़ायदा उठा कर ड्राइवर नितेश खत्री भाग गया।
तीनों बन गए कंकाल
मृत तीनों बजे जलकर कंकाल बन गए थे। तीनों के शव पोटली में रख कर इंदौर लाए गए।तीनों का एक साथ पंचकुइया शमशान घाट में अंतिम संस्कार हुआ।