April 13, 2025

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के तीन नए मामले, अब तक 6 हुई मरीज़ों की संख्या

रायपुर। छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस पॉजिटिव व्यक्तियों की कुल संख्या छह हो गई है। गुरुवार को बिलासपुर, भिलाई और रायपुर में एक-एक नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। भिलाई का युवक और बिलासपुर की महिला बीते दिनों सऊदी अरब से लौटे हैं, जबकि बुजुर्ग की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।

वहीँ दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के सभी अस्पतालों और क्लिनिकों को शासकीय नियंत्रण में लेने का आदेश रद्द कर दिया है। गुरुवार को सरकार ने राज्य के सभी अस्पतालों और क्लिनिकों को कब्जे में लेने की बात कही गई थी, लेकिन फिर देर शाम इस आदेश को निरस्त कर दिया गया है। सरकार का कहना है कि लिपिकीय त्रुटि की वजह से यह आदेश जारी किया गया था।

Written by XT Correspondent