December 3, 2024

टीआई और सब इंस्पेक्टर लाइन अटैच। मामला आदिवासी युवक से मारपीट का। जयस के आंदोलन की चेतावनी के बाद हुई कार्रवाई।

 

एक्सपोज़ टुडे।

धार ज़िले में आदिवासी युवक से पुलिस थाने में बर्बरता पूर्वक मारपीट करने करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। सट्टे के मामले में नालछा पुलिस एक आदिवासी युवक को पकड़ कर लाइ थी। देर रात युवक की जमकर पिटाई की गई। युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। मारपीट से उसके शरीर पर निशान पड़ गए।पीड़ित का इलाज भेज अस्पताल में कराया गया। इसकी सूचना जयस संगठन को मिलने के बाद संगठन ने थाना घेरने की चेतावनी दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने नालछा थाना प्रभारी रोहित कच्छावा और एसआई विक्रम देवड़ा को लाइन अटैच किया है। घटना की जाँच एसडीओपी राहुल खरे को सौंपी गई है।

Written by XT Correspondent