एक्सपोज़ टुडे।
नदी से शव को निकालने के दौरान खुद थाना प्रभारी हादसे का शिकार हो गए और उनकी मौत हो गई। मामला मध्यप्रदेश के देवास जिले का है। नेमावर में नदी में शव होने की सूचना पर टीआई राजाराम वास्कले मौक़े पर पहुंचे। शव निकालने के दौरान टीआई वास्कले नदी में डूब गए, जिनको पुलिस टीम की मदद से बाहर निकाला गया. आनन फानन में तुरंत जिला अस्पताल हरदा रैफर किया गया. जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. थाना प्रभारी की मौत के बाद पूरे पुलिस महकमें में शोक की लहर छा गई है.
पुलिस के मुताबिक नेमावर थाना क्षेत्र के कुंडगांव में टीआई राजाराम वास्कले को सूचना मिली थी. गांव की नदी में शव है, सूचना के आधार पर टीआई शव निकवाने के लिए मौके पर पहुंचे. इसी दौरान टीआई खुद ही हादसे का शिकार हो गए, और टीआई जामनेर नदी में जा गिरे. जिसके बाद टीम और स्थानीय लोगों की मदद से राजाराम वास्कले को बाहर निकाला गया. तुरंत हरदा जिला अस्पताल रैफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टी कर दी.