September 23, 2024

टीआई की टीम ने लाखों के चोरी के मोबाइल 4 चोरों सहित बाज़ार में बिकने के पहले ही पकड़े।

एक्सपोज़ टुडे।
       
लाखों के चोरी के मोबाइल बाज़ार में बिकने के पहले ही पकड़े। चार आरोपी पुलिस हिरासत में। थाना प्रभारी तेजाजीनगर व उनकी टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर सूचना पर 13 फ़रवरी को तेजाजीनगर कलाली के पीछे मैदान खंडवा रोड इंदौर से आऱोपीगण दीवान उर्फ जीवन बंजारा उम्र 23 साल निवासी फूटपाथ कर्बला के पास नायता मुंडला इन्दौर ,सूर्या उर्फ सूरज पिता गफूर बंजारा उम्र 28 साल निवासी फूटपाथ कर्बला के पास नायता मुंडला इन्दौर ,अंकित आडे पिता दादराव आडे उम्र 27 साल निवासी 122/4 सोलंकी नगर बर्फानी धाम के पास इन्दौर ,पंकज सोनेवे पिता रेवाराम सोनवे उम्र 27 साल निवासी एच/21 आईडिया कालोनी स्कीम 140 इन्दौर को तेजाजीनगर कस्बे में स्थित मोबाईल की दुकान पर चोरी करने की योजना को नाकाम करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से 08 संदिग्ध एन्ड्राइड मोबाईल व चोरी करने के उपकरण जप्त किये गये । उपरोक्त घटना पर आरोपीगणों के विरुध्द थाना तेजाजीनगर इंदौर पर अपराध क्र 110/2022 धारा 401 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाता है ।

आरोपीगणों से प्रकरण में जप्तशुदा संदिग्ध मोबाईलों के संबंध में पूछताछ करते बताया कि हमारे द्वारा गांव व शहर में लगने वाले छोटे – छोटे हॉटों में जाकर भीड का फायदा उठाकर मोबाईल चोरी करते है तथा उन मोबाईलों का सॉफ्टवेयर के माध्यम से लॉक तोडकर बाजार में सस्ते भाव पर बेच देते थे । प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपियान की आपराधिक पृष्टभुमि की जानकारी एकत्रित की जा रही है तथा आरोपीगणों से अन्य स्थानों पर की गई चोरी तथा अन्य बदमाशों की संलिप्तता के संबंध में पुछताछ की जा रही है ।
           उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ,थाना तेजाजीनगर निरीक्षक आर.डी. कानवा , सउनि दिनेश कुमार , आर.आकाश राजावत , आर.प्रदीप रावत , आर.दीपेन्द्र राणा , आऱ.अरुण घुरैया , आर.धर्मेन्द्र जाट व आर.राजेन्द्र सिकरवार की सराहनीय भूमिका रही ।

Written by XT Correspondent