एक्सपोज़ टुडे,इंदौर।
नगर निगम द्वारा शहर के बुजुर्गों को क्षिप्रा ले जाकर छोड़ आने के मामले में एक व्यक्ति ग़ायब हो गया है।
लापता बेसहारा विकलांग बुज़ुर्ग प्रदीप को ढूढने के लिए कांग्रेसियों ने निगम में डेरा जमाया ।
नगर निगम द्वारा बेसहारा बुजुर्गों को शिप्रा छोड़ने के विवाद में ब्रह्मबाग निवासी प्रदीप पवार के गायब होने को लेकर विधायक संजय शुक्ला विनय बाकलीवाल विशाल पटेल शेख अलीम एवं अन्य कांग्रेसी गुमसुदा की बहन कुसुम पंवार को लेकर आज नगर निगम में निगमायुक्त प्रतिभा पाल के आफिस के बाहर धरने पर बैठ गए,, विधायक शुक्ला ने आरोप लगाया कि 15 लोगो को निगम शिप्रा लेकर गयी थी लेकिन वापस 4 को ही लेकर आई बाकी के बुजुर्ग कहा लापता हो गए उन्होंने बताया कि मेरी विधानसभा से भी अभी एक विकलांग बुजुर्ग प्रदीप पंवार लापता है,,हम ये जानना चाहते है कि निगम ने इनको आखिर छोड़ा तो छोड़ा कहा,,। काफी देर तक हगांमा करने के बाद अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह कांग्रेसियों से मिले और उन्होंने 3 दिन के अंदर सभी लापता बेसहारा बुजुर्गों को ढूढने का आश्वासन दिया ,, विधायक शुक्ला ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 3 दिन में लापता बुजुर्गों का पता नही चला तो हम कोर्ट में प्राइवेट कंप्लेंड दर्ज कराएंगे । इस मौके पर दीपू यादव, अनवर दस्तक ,सर्वेश तिवारी, सादिक खान,, अन्साफ़ अंसारी, अभिषेक करोसिया,, आदि प्रमुख नेता शामिल थे ।