November 24, 2024

आज इंदौर में 250 स्थानों पर 100 मोबाइल वैन से किया जाएगा वैक्सीनेशन, 172 ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सिंन सेंटर पर भी लगेगी वैक्सीन।

एक्सपोज़ टुडे, इंदौर।

इंदौर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को तेज करने के लिए नगर निगम आज इंदौर में 250 स्थानों पर 100 मोबाइल वैन से किया जाएगा वैक्सीनेशन। नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल के मुताबिक़ शहरी क्षेत्र में 250 और ग्रामीण क्षेत्र में 172 वैक्सिंन सेंटर  पर वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।यहां पर नागरिक वैक्सीनेशन करा सकते हैं । इसी तरह 100 मोबाइल वैन के माध्यम से शहर के स्लम बस्ती क्षेत्र एवं व्यवसायिक क्षेत्रों में भी वैक्सीनेशन किया जाएगा। 

निगम कमिश्नर पाल ने जनता  से अपील की है।  कि अपनी और अपनों की सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन का दूसरा डोज अपने समीप स्थित वैक्सीन सेंटर पर जाकर अवश्य लगवाए । 

जिनका सेकेंड डोज़ नहीं लगा है वह लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच कर सेकंड डोज जरूर लगवाएं जिन संस्थानों पर कर्मचारियों को या व्यापारी को वैक्सीन के दोनों डोज नहीं लगे होंगे उन संस्थानों पर सील करने की कार्रवाई  निरंतर जारी रहेगी इसलिए अपने संस्थान सील होने की अप्रिय कार्यवाही से बचे तथा स्वयं एवं संस्थान पर कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लगवाएं!

Written by XT Correspondent