November 16, 2024

राधा स्वामी सत्संग भवन को अस्थायी कोविड 19 सेंटर बनाने पर ऐसा हो गया ट्रेफ़िक प्लान, इसे देखकर ही जाएं खंडवा रोड।

प्रवीण क़ानूनगो,एक्सपोज़ टुडे,इन्दौर।
20 अप्रेल से राधास्वामी सत्संग भवन, खण्डवा रोड पर कोविड-19 सेंटर बनाये जाने पर उस मार्ग के यातायात को सुगम बनाने हेतु यातायात के दृष्टिकोण से राधास्वामी सत्संग भवन तथा आसपास के क्षेत्र का यातायात डायवर्सन प्लान आम नागरिको की सुविधा हेतु निम्नानुसार रहेगाः-
 आईटी पार्क चैराहा से खण्डवा रोड की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबंध रहेंगे। यह वाहन तीन ईमली चैराहा, देवगुराडिया की ओर व आईटी पार्क से राजीव गांधी, राजेन्द्र नगर ए.बी. रोड से आवागमन कर सकेंगे।
 इसी प्रकार तेजाजी नगर चैराहा से इन्दौर शहर की ओर आने वाले वाहन पूर्णतः प्रतिबंध रहेंगे। यह वाहन तेजाजी नगर से बायपास होते हुये देवगुराडिया, तीन ईमली से शहर मे आ सकेंगे व तेजाजी नगर से राऊ गोल चैराहा से राऊ, राजेन्द्र नगर से शहर मे आ सकेंगे।
 आईटी पार्क चैराहा से तेजाजी नगर चैराहा के आसपास बसी कालोनियों के रहवासियो को इस मार्ग पर आवागमन की सुविधा रहेगी। रानी बाग एवं लिम्बोदी कालोनियो मे जाने वाले वाहन तेजाजी नगर से आवागमन कर सकेंगे, यह प्रतिबंध उन पर लागू नही रहेगा। साथ ही कोविड-19 सेंटर राधास्वामी सत्संग भवन मे जाने वाले संबंधित अधिकारी/कर्मचारी, मरीजो को आवागमन मे छुट रहेगी।

Written by XT Correspondent