खण्डवा। लगातार हो रही बारिश के कारण इंदिरा सागर बाँध और ओंकारेश्वर बांध से पानी छोड़ा जा रहा है। इस कारण नर्मदा नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। नर्मदा घाट जलमग्न हो गए हैं।
प्रशासन ने एहतियातन इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर बने सौ साल पुराने मोरटक्का पुल पर आवाजाही को बंद कर दिया है। पुल के दोनों और लंबी कतारें लगीं हैं। नर्मदा का पानी ब्रिज से सट कर जा रहा है।
इसके अलावा नर्मदा किनारे के ढाई सौ गांवो में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। खण्डवा, खरगोन, बड़वानी और धार जिलों में नर्मदा पट्टी के गांवों में विशेष फोर्स की तैनाती की गई है।