November 22, 2024

उत्‍तर रेलवे फिरोजपुर मंडल में किसान आंदोलन के कारण रतलाम मंडल की गाडियां प्रभावित।

एक्सपोज़ टुडे।

रेल से यात्रा कर रहे हैं तो यह ख़बर आपके लिए महत्वपूर्ण है।
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर परिचालित की जाने वाली कुछ गाडि़यॉं, उत्‍तर रेलवे फिरोजपुर मंडल में किसान आंदोलन के कारण प्रभावित होगी। गाडियों का विवरण निम्‍नानुसार है:-
 
शॉर्ट टर्मिनेट/ऑर्जिनेट गाडि़यॉं:-
1. गाड़ी संख्‍या 12903 मुम्‍बई सेंट्रल अमृतसर एक्‍सप्रेस, मुम्‍बई सेंट्रल से 29 दिसम्‍बर, 2021 को चलने वाली, लुधियाना स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा लुधियाना से अमृतसर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी ।
2. गाड़ी संख्‍या 12904 अमृतसर मुम्‍बई सेंट्रल एक्‍सप्रेस, 29 दिसम्‍बर, 2021 को अमृतसर से चलने वाली, लुधियाना स्‍टेशन से चलेगी तथा अमृतसर से लुधियाना के मध्‍य निरस्‍त रहेगी ।  
3. गाड़ी संख्‍या 12920 श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा डॉ अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस, श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा स्‍टेशन से 29 दिसम्‍बर, 2021 को चलने वाली, नई दिल्‍ली स्‍टेशन से चलेगी तथा श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा से नई दिल्‍ली के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।  
4. गाड़ी संख्‍या 12925 बान्‍द्रा टर्मिनस अमृतसर एक्‍सप्रेस, बान्‍द्रा टर्मिनस से 28 दिसम्‍बर, 2021 को चलने वाली, लुधियाना स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा लुधियाना से अमृतसर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।  
5. गाड़ी संख्‍या 12926 अमृतसर बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस, अमृतसर से 29 दिसम्‍बर, 2021 को चलने वाली, चंडीगढ़ स्‍टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा अमृतसर से चंडीगढ़ के मध्‍य निरस्‍त रहेगी ।
6. गाड़ी संख्‍या 22942 ऊधमपुर इंदौर एक्‍सप्रेस,ऊधमपुर से 29 दिसम्‍बर, 2021 को चलने वाली, लुधियाना स्‍टेशन से चलेगी तथा ऊध्‍मपुर से लुधियाना के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।
7. गाड़ी संख्‍या 19326 अमृतसर इंदौर एक्‍सप्रेस, अमृतसर से 30 दिसम्‍बर, 2021 को चलने वाली,  मेरठ सिटी स्‍टेशन से चलेगी तथा अमृतसर से मेरठ सिटी स्‍टेशन के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।
8. गाड़ी संख्‍या 19325 इंदौर अमृतसर एक्‍सप्रेस, इंदौर से 28 दिसम्‍बर, 2021 को चलने वाली, मेरठ सिटी स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा मेरठ सिटी से अमृतसर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।
9. गाड़ी संख्‍या 12919 डॉ अम्‍बेडकर नगर श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस, डॉ अम्‍बेडकर नगर से 29 दिसम्‍बर, 2021 को चली, नई दिल्‍ली स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की गई तथा नई दिल्‍ली से श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा के मध्‍य निरस्‍त रहेगी ।  
10. गाड़ी संख्‍या 12472 श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस, श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा से 28 एवं 29 दिसम्‍बर, 2021 को चलने वाली, नई दिल्‍ली स्‍टेशन से चलेगी तथा श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा से दिल्‍ली तक निरस्‍त रहेगी।

Written by XT Correspondent