September 23, 2024

इंदौर में डीएसपी से लेकर कांस्टेबल तक के हो गए ट्रांसफ़र।

एक्सपोज़ टुडे, इंदौर।
चुनाव आयोग ने जैसे ही तीन साल से ज़्यादा समय तक पदस्थ पुलिसकर्मियों रिपोर्ट मांगी अचानक पुलिस महकमें में फेरबदल शुरू हो गया। डीआइजी मनीष कपूरिया ने सालों से एक ही जगह जमे सैकड़ों पुलिसर्मियों को इधर-उधर किया। 20 एसआइ को आइजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने जिले से बाहर भेज दिया। तबादले डीएसपी ट्रेफ़िक समेत महिला थाना, क्राइम ब्रांच, वीकेयर फार यू और ट्रैफिक में हुए हैं।

पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट मांगी थी
आम चुनावों के मद्देनगर चुनाव आयोग द्वारा डीजीपी विवेक जौहरी से उन पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट मांगी थी जो लंबे समय से एक ही जगह पर पदस्थ थे। डीजीपी ने एसपी एसपी से नाम-पद के साथ रिपोर्ट मांग ली।एसपी ने थाना प्रभारियों से जानकारी मांगी थी।

डीएसपी के हुए तबादले
इसी तरह यातायात से डीएसपी संतोष उपाध्याय,बसंत कौल,उमाकांत चौधरी को पूर्व से पश्चिम और सुनील शर्मा,हरिसिंह रघुवंशी,नितिन दीक्षित को पश्चिम से पूर्वी क्षेत्र में भेजा गया है।

शुक्रवार- शनिवार को अलगअलग सूची कर कुल 1711 डीएसपी,निरीक्षक,एसआइ,एएसआइ,प्रधान आरक्षक व आरक्षकों को इधर उधर कर दिया। डीआइजी ने क्राइम ब्रांच से भी थाना प्रभारी लोकेंद्र हिहोरे सहित करीब 30 पुलिसकर्मियों को हटाया गया है। हिहोरे को जिला विशेष शाखा भेजा है जबकि अन्य को पुलिस लाइन भेज दिया।

जोड़तोड़ में लगे सिपाही
तबादला सूची जारी होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। जिन पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ उनकी पूर्वी व पश्चिम क्षेत्र के एसपी ने सूची भेजी थी। तबादले के बाद कुछ पुलिसकर्मी ऐसे थे जिन्हें मनमाफिक थाना मिल गया। लेकिन कुछ ग्रामिण क्षेत्रों में चले गए। दोपहर तक तो अफसरों के पास रवानगी रोकने के लिए फोन आना शुरु हो गए।

Written by XT Correspondent