एक्सपोज़ टुडे, इंदौर।
इंदौर की पॉश टाउनशिप ट्रेजर फैंटेसी में दिवाली पूजन के बाद सी-ब्लॉक में बड़ा विवाद हो गया। रेलवे टीटी कन्हैयालाल प्रजापति और उसकी पत्नी निहारिका ने पड़ोसियों को जमकर पीटा। महिलाओं की चोटियां पकड़ कर अभद्रता तक कीं।
दुकान संचालक हिमांशु शेलेकर को तो पेवर ब्लॉक से हमला कर गंभीर कर दिया। पूरे मामले का सीसीटीवी फ़ुटेज सामने आया है । राऊ थाना पुलिस ने पति-पत्नी पर मामूली धाराओं में केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक घटना गुरुवार करीब पौने दस बजे की है। फरियादी स्कूल संचालक प्रतापसिंह पुत्र अशोकसिंह रघुवंशी की शिकायत पर आरोपित कन्हैयालाल प्रजापति और निहारिका प्रजापति के खिलाफ केस दर्ज किया है। रघुवंशी के मुताबिक दिवाली पूजन के बाद सभी रहवासी पटाखे फोड़ रहे थे।
आरोपित कन्हैयालाल ने उनके घर पर पटाखे फोड़े और कपड़े जला दिए। जब उन्हें समझाया तो विवाद करने लगे और हाथापाई पर उतर आए। आरोपितों ने रघुवंशी की पत्नी पिंकी व रहवासी हिमांशु शेलेकर, सोनू शेलेकर, जितेंद्र जैन, पद्मा जैन, अरूणसिंह आदि के साथ भी मारपीट कर दी। हिमांशु सिर में पेवर ब्लॉक से हमला किया जिससे सिर में गहरी चोट आई है। उन्हें निजी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती करवाया गया है।
दशहरा पर भी हुआ था विवाद, बदला लेने के लिए किया हमला
प्रतापसिंह रघुवंशी के मुताबिक आरोपित कन्हैयालाल और निहारिका से सभी परेशान है। रास्ते में पानी फेंक देते हैं। बीच में साइकिल और गमले रख देते है।
दशहरा पर स्कूल जाते वक्त रास्ता न मिलने पर उन्होंने साइकिल हटा दी थी। उस वक्त भी गमला फोड़ने का आरोप लगाया और विवाद किया।
प्रतापसिंह ने राऊ थाना में शिकायत कर दी। मामले में पड़ोसी दुकान संचालक हिमांशु ने गवाही दी थी।
आरोपित पति-पत्नी ने उनसे बदला लेने के लिए ही विवाद किया है। हालांकि पुलिस ने निहारिका की शिकायत पर भी आरोपित उज्जवल शेलेकर, हिमांशु शेलेकर, जितेंद्र सेन, प्रतापसिंह रघुवंशी के खिलाफ केस दर्ज किया है। निहारिका लॉ प्रैक्टिस कर रही है।
उसका आरोप है कि सभी ने पटाखा फोड़ने की बात पर विवाद कर हमला कर दिया। एक प्रकरण सोनू शेलेकर की शिकायत पर निहारिका और कन्हैयालाल के खिलाफ दर्ज किया है