एक्सपोज़ टुडे।
ग्वालियर पुलिस और क्राइम ब्रांच लगातार आईपीएल क्रिकेट मैच का ऑनलाईन सट्टा चलाने वालों पर कार्रवाई कर रही है। एसएसपी अमित सांघी को सूचना मिली की थाना थाटीपुर क्षेत्र मेहरा कालोनी में दो व्यक्ति कार में बैठकर मोबाइल के जरिए आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा खिला रहे हैं। एसएसपी ग्वालियर ने एडिशनल एसपी (पूर्व/अपराध) राजेश डण्डोतिया को क्राईम ब्रांच व थाना थाटीपुर पुलिस की टीम की बनाकर सट्टा खिलवा रहे सटोरिया पर कार्यवाही के लिए निर्देश दिया।
एडिशनल एसपी क्राइम ने सीएसपी मुरार ऋषिकेश मीना,भापुसे एवं डीएसपी अपराध रत्नेश तोमर व विजय भदौरिया को निर्देश देकर थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता एवं थाना प्रभारी थाटीपुर निरी. पंकज त्यागी के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच व थाना थाटीपुर पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर के बताये स्थान मेहरा कालोनी में कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम को मेहरा कालोनी में नीम के पेड़ के नीचे एक सफेद रंग की एमजी हेक्टर कार में बैठकर दो लोग मोबाइल पर ऑनलाईन सट्टा लेते हुए दिखाई दिये, पुलिस टीम को देखकर उन्होने कार लेकर भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड़ा लिया गया। तलाशी लेने पर एक व्यक्ति के पास से 7000/- रूपये नगद व एक ओप्पो कम्पनी का मोबाइल मिला। दूसरे व्यक्ति की तलाशी लेने पर एक आईफोन-13 प्रो एप्पल मोबाइल तथा 900/-रूपये नगद मिले। पकड़े गये सटोरियों के मोबाइल चैक करने पर उसमें 99हब की वेबसाईट खुली मिली जिसके माध्यम से वह चैन्नई एवं राजस्थान के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा खिला रहे थे। पकड़े गये सटोरियों के मोबाइल में लगभग एक करोड़ रूपये का हिसाब-किताब भी मिला है। दोनों सटोरियों ने पूछताछ में बताया कि एक खाईबाज उन्हे आईपीएल की आईडी उपलब्ध कराता हैं तथा हमारे 200 क्लाइंट और 20 बुकिंग एजेंट आईडी हैं। थाना थाटीपुर पुलिस द्वारा उक्त पकड़े गये दोनों सटोरियों तथा आईडी उपलब्ध कराने वाले इनके साथी के खिलाफ अप0क्र0 344/22 धारा 4क पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट, 109 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।