April 12, 2025

छग में दो और कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौटे

रायपुर। अगर सब कुछ ठीक रहा तो छत्तीसगढ़ जल्द ही कोरोना मुक्त बन सकता है। बुधवार रात को छत्तीसगढ़ में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं। दोनों मरीजो की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें 22 अप्रैल की रात को एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। हालांकि उन्हें होम क्वारंटाइन में ही रहने की सलाह दी गई है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि, ‘2 और कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर AIIMS रायपुर के द्वारा डिस्चार्ज किये जा रहे हैं। आशा करता हूँ कि अन्य 8 मरीज भी जल्द स्वस्थ होंगे।‘

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के 36 संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें से अब 8 एक्टिव केस ही बचे है। प्रदेश में 9 हजार 220 संदिग्धों की जांच की गई है, इनमें से 8 हजार 296 संदिग्धों का परिणाम नेगेटिव और 36 संदिग्धों का परिणाम पॉजिटिव आया। फ़िलहाल 888 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। ऐसे में अगर सब कुछ ठीक रहा तो छत्तीसगढ़ जल्द ही कोरोना मुक्त हो जाएगा।

Written by XT Correspondent