दंतेवाड़ा। बस्तर में हुई दो अलग-अलग घटनाओं में दो जवानों की मौत हो गई है। पहली घटना सुकमा जिले की हैं, जहाँ नक्सलियों ने एक सहायक आरक्षक का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। वहीँ दूसरी घटना दंतेवाड़ा जिले की हैं, जहाँ एक आरक्षक ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
दरअसल सुकमा जिले में सहायक आरक्षक के पद पर पदस्थ कडती कन्ना अपनी पत्नी के संग होली के दूसरे दिन दोपहर में गृहग्राम गया हुआ था। नक्सलियों को जैसे ही पता चला कि जवान अपने गाँव आया हुआ हैं, उन्होंने जवान के घर पहुंचकर उसका अपहरण कर लिया और उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद जवान का शव गाँव के पास फेंक दिया। गुरुवार सुबह लोगों को कडती कन्ना का शव मिला।
वहीँ दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना के पोटाली कैम्प में पदस्थ एसटीएफ के एक जवान ने अपने बैरक से निकलकर गले में राइफल टिकाकर खुद को गोली मार ली। घटना गुरुवार सुबह साढ़े चार बजे की है। खुदकुशी करने वाले जवान का नाम रामाराम स्वामी है और वह एसटीएफ 20 बटालियन का जवान है। मूलतः राजस्थान के सीकर जिले के रहने वाले रामाराम स्वामी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। फ़िलहाल आत्महत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस जांच में जुटी है।