एक्सपोज़ टुडे,इंदौर।
शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों के साथ एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक शहर के 6 लोगों में UK का कोरोना स्ट्रेन सामने आया है। हाल ही 106 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, उनमें से ये 6 मामले सामने आए हैं।
कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लिया हालात का जायजा। प्रदेश सरकार द्वारा इंदौर कलेक्टर को संक्रमण के नियंत्रण के लिए सख्ती के निर्देश दिए गए हैं। ये सभी सैंपल्स जांच के लिए हाल में दिल्ली भेजे गए थे।
बताया जा रहा है कि यदि संक्रमण पर प्रभावी रूप से नियंत्रण नहीं हुआ तो तीन दिन बाद रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया जा सकता है। इंदौर में कोरोना के जिन छह मरीजों में यूके के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है, उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं मिली है जिसके बाद प्रशासन के सामने चुनौतियां और बढ़ गई हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले एक सप्ताह में ही 1056 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। 4 मार्च को सबसे ज्यादा 176 मामले सामने आए थे। इंदौर में फिलहाल 1330 पॉजिटिव उपचाररत हैं।