September 23, 2024

केंद्रीय मंत्री ने दी इंदौर को 5 हज़ार 8 सौ करोड़ की सौग़ात। बायपास पर बनेगा एलिवेटेड फ़्लाई ओवर ब्रिज। शहर में 18 फ़्लाइ ओवर भी बनेंगे।

एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचे केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने इंदौर बायपास को लेकर बड़ी घोषणा की है।वर्तमान बायपास पर एलिवेटेड  फ़्लाई ओवर ब्रिज बनाने के निर्देश दिए है। इसके बाद बायपास की सड़क का उपयोग शहर के ट्रैफ़िक के लिए होगा। वर्तमान बायपास से मुंबई या भोपाल जाने वाले वाहन फ़्लाइ ओवर से जाएँगे। दरअसल केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी 5 सड़क परियोजनाओं के उद्घाटन करने के लिए इंदौर आए क़रीब 119 किलोमीटर की 5 योजनाओं की लागत 23 सौ करोड़ है। इसके बाद  केंद्रीय मंत्री इंदौर को 5 हज़ार 8 सौ करोड़ की सौग़ात दी है।  जिससे 18 ब्रिज और फ़्लाय ओवर बनेंगे। 
यह इंदौर में बनेंगे 18 ब्रिज और फ़्लाय ओवर
ब्रिलियंट कन्वेंशन में हुए कार्यक्रम में इंदौर के 18 फ़्लाइ ओवर के प्रस्ताव को मंज़ूरी हुई।
5 आईडीए,3 पीडब्ल्यूडी 5, एनएचएआई, सेतु बंधन योजना में 5 ब्रिज बनेंगे।
यह बनाएगा आईडीए
लवकुश चौराहा, फूटी कोठी चौराहा, खजराना चौराहा, महू नाका चौराहा।
यह बनेंगे सेतु बंधन योजना में
देवास नाका, मरीमाता चौराहा, सत्य सांई चौराहा, मूसाखेडी और आईटी पार्क चौराहा खंडवा रोड।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव, पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी भी मौजूद रहे।
Written by XT Correspondent