November 30, 2024

एक ही मंच पर मंत्री और सांसद के बीच हुई जुबानी जंग

बैतूल। केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत निरामयम योजना के एक साल पूरा होने के अवसर पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में स्थानीय सांसद और प्रदेश के मंत्री के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। सांसद ने जहाँ योजना की खूबियाँ बताई तो वहीँ मंत्री ने योजना में कई खामियाँ गिना दी।

दरअसल कार्यक्रम बैतूल में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में प्रदेश के phe मंत्री सुखदेव पाँसे, स्थानीय भाजपा सांसद डीडी उइके सहित स्वास्थ्य प्रशासन के अधिकारी पहुंचे थे। कार्यक्रम में पहले भाजपा सांसद डीडी उइके ने आयुष्मान भारत निरामयम योजना में 1350 जटिल बीमारियों के इलाज का बखान शुरू किया। उन्होंने बताया कि इस योजना से 16 हजार 27 अस्पताल हुए हैं।

सांसद के बाद जब मंत्री पांसे की बारी आई तो उन्होंने योजना की जमकर बखिया उधेड़ना शुरू कर दिया। उन्होंने मंच से कहा कि योजना में बहुत संशोधन की जरूरत है। ये सब बनावटी चीजें हैं हकीकत इससे अलग है। उन्होंने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान योजना की तारीफ करते हुए कहा कि ये नही होता तो प्रदेश में गरीबो का इलाज ही नही हो पाता।

उन्होंने कहा कि गरीबों की जिंदगी इलाज के दौरान हुए कर्ज को चुकाने में निकल रही है। इस योजना में में कैंसर जैसी बीमारी का स्टीमेट नहीं बन रहा मरीज दर दर भटक रहे है।

सांसद और मंत्री के बीच हुई जबानी जंग को लेकर आयोजक स्वास्थ्य प्रशासन के अधिकारी इस दौरान खुद को बेहद असहज महसूस करते रहे।

Written by XT Correspondent