September 23, 2024

क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में 10 लाख के माल के साथ वांटेड शातिर वाहन चोर।

एक्सपोज़  टुडे। 
 भोपाल पुलिस क्राइम ब्रांच ने लंबे समय से फ़रार चल रहे शातिर वाहन चोर को लाखों रूपए के चोरी के वाहनों के साथ गिरफ़्तार किया है।
एडिशनल डिप्टी कमिश्नर क्राइम शैलेंद्र सिंह चौहान की टीम को सूचना मिली की हबीबगंज नाका के पास मुखबिर ने रूबरू होकर सूचना दिया कि जंबूरी मैदान के पर एक व्यक्ति 45 से 50 साल का जो दुबला पतला है, जिसकी हल्की दाढी मूछे है जो गोल गले की क्रीम रंग की टी शर्ट पहने हीरो -होण्डा मोटरसायकिल लिये खड़ा है, उक्त मोटरसायकिल चोरी की लग रही है जिसे वह बेचने की फिराक में है । मुखबिर सूचना स्थान जंबूरी मैदान गोविन्दपुरा भोपाल पहुंचा । जहां पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का व्यक्ति हीरो-होण्डा स्प्लेण्डर मोटरसायकिल सहित दिखा जिसे हमको मुखबिर ने दूर से दिखाया बाद उक्त संदेही को हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम दुर्ग सिंह उम्र 49 साल निवासी ग्राम विदवासन थाना त्यौंदा जिला विदिशा हाल पता शांति नगर बिलखिरिया भोपाल का बताया । जिससे हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उक्त मोटरसायकिल को अयोध्या नगर क्षेत्र से चोरी करना बताया । जिसे समक्ष गवाहान मौके पर आशंका होने पर धारा 102 जा. फौ. में विधिवत समक्ष गवाहान उक्त हीरो होण्डा मोटरसायकिल स्प्लेंडर क्रमांक MP04 MX78 MBLHAT0EZAHL86789 तथा इंजिन नंबर HA10FAHL17750 को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया एवं उसके पास से एक काले रंग की एक्टिवा शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र से और एक ट्रेक्टर ट्राली भोजपुर तिराहा रायसेन से करीबन पौने दो साल पहले चुराना बताया । जिस मशरुका कोगवाहान के समक्ष आऱोपी के पास से स्टाफ की मदद से कब्जा पुलिस लेकर माल-मशरुका को थाना क्राइम ब्रान्च भोपाल लाया गया ।
तरीका वारदात- आरोपी काफी शातिर है जो अकेले ही घटना को अंजाम देता है । आरोपी  सामान ढोने के बहाने ट्रेक्टर का किराये पर मागंता है या लिफ्ट लेने के बहाने ट्रक ड्रायवरों से संपर्क करता है । आरोपी भंली भांति जानता है कि ड्रायवर शराब पीने के शौकीन होते है इसी का फायदा उठाकर रास्ते में किसी सुनसान जगह पर ड्रायवर को खूब शराब पिलाता है जिससे ड्रायवर अत्याधिक नशे में हो जाता है तभी आरोपी मौका देखकर ट्रेक्टर को लेकर फरार होता है और ट्रेक्टर को घटना म प्र व राजस्थान की सीमावर्ती गांवों में ले जाकर बेच देता है ।
                     आरोपी द्वारा वर्ष 2020 में रायसेन जिले के अबदुल्लागंज में भोपाल निवासी हरीश वर्मा के ट्रेक्टर चालक से भोपाल आने के लिए लिफ्ट ली और रास्ते में ढाबे पर चालक को खाना खाने के बहाने अत्याधिक शराब पिलाई जिसे चालक नशे में हो गया और इसी का फायदा उठाकर आरोपी ट्रेक्टर को लेकर फरार हो गया ।  आरोपी से उक्त ट्रेक्टर को जप्त किया गया है ।
आरोपी का संक्षिप्क परिचयः- आरोपी दुर्ग सिंह मूलतः ग्राम विद्यावासन थाना त्योंदा जिला विदिशा का रहने वाला है । जिसके परिवार में पत्नी व 02 लडके व 02 लडकियां हैं । आरोपी के माता पिता का स्वर्गावास हो गया है । आरोपी पत्नी व बच्चों से अलग रहता है । आरोपी मेहनत मजदूरी का काम करता था परंतु शराब की लत के कारण अपराध की दुनिया में आ गया । आरोपी ने सबसे पहले वर्ष 2006 मे सूखी सेवनिया से एक वाहन चोरी किया उसके बाद त्योंदा में एक घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया । इसके बाद आरोपी लगातार अपराध घटित करने लगा । जेल में रहकर अपराधियों से मिलकर आरोपी और शातिर हो गया और पुलिस से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलकर रहने लगा । आरोपी के विदिशा जिले में गिरफ्तारी व स्थाई वारंट हैं ।
Written by XT Correspondent