एक्सपोज़ टुडे, भोपाल।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आगामी 20 सितंबर को प्रदेश के कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी और एसपी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई है।
यह conferencing हर माह आयोजित की जाती है लेकिन पिछले दिनों दो बार ऐसा हुआ जब बैठक तय हुई और उसे आगे बढ़ाना पड़ा। अभी भी यह बैठक 13 सितंबर को निर्धारित थी लेकिन उसे 1 सप्ताह आगे बढ़ाकर अब 20 सितंबर कर दिया गया है।
इस बैठक में मुख्यमंत्री राज्य शासन की योजनाओं की समीक्षा तो करते ही हैं साथ में कोरोना और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की मॉनिटरिंग भी की जाती है।
इस बैठक को लेकर कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी और एसपी अपने स्तर पर तैयारियां करते हैं ताकि सीएम के सामने कोई ऐसी स्थिति पैदा ना हो कि वह जवाब ना दे सके।
बता दें कि पहले कई बार ऐसा हो चुका है कि कलेक्टर और एसपी इसी आधार पर हटाए गए कि वह इस बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा पूछे प्रश्न और जानकारी को व्यवस्थित रूप से बता नहीं सके।