उमरिया। सेना में काम करने वाले वीर जवानों के परिजन अब वीआईपी कार्ड धारक होंगे। वीआईपी कार्ड धारकों में फ़ौज से रिटायर्ड लोग भी शामिल होंगे। यह अभिनव प्रयोग मध्यप्रदेश के उमरिया में शुरू किया गया है। जिले के कलेक्टर ने बकायदा एक समारोह में ऐसे परिवारों को चिन्हित कर वीआईपी कार्ड भी जारी किया है।
उमरिया जिले के कलेक्टर ने स्वरोचिष सोमवंशी ने बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, नेवी, एयरफोर्स सहित अर्धसैनिक बलों में चयनित 215 जवानों और उनके परिजनों को सामुदायिक भवन उमरिया में बुलाया और उन्हें सम्मानित कर वीआईपी कार्ड बांटे। वीआईपी कार्ड धारकों की किसी समस्या का प्राथमिकता से निराकरण हो इसे लेकर कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं। यह कार्ड शासकीय योजनाओं में प्राथमिकता को लेकर जारी किया गया है।
इस आयोजन में ऐसे पिता भी शामिल हुए जिनके दो-दो बेटे सेना में शामिल होकर देश की सेवा कर रहे हैं। कई सेवानिवृत्त सैन्य अफसर भी अपने मैडल के साथ आयोजन में शामिल हुए।
कलेक्टर की इस पहल से सैनिकों के परिजन काफी उत्साहित नजर आए। सैनिकों सहित परिजनों ने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया कि पहली बार किसी ने जवानों के परिजनों की सुध ली है। वहीँ पूर्व विधायक अजय सिंह ने भी इस आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए कलेक्टर के प्रयास की सराहना की है।
कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने कहा कि जो जवान हमारे देश की सुरक्षा में सीमा में तैनात हैं और अपनी जान की बाजी लगा रहे हैं। कम कम से कम उसके परिजनो को प्रशासनिक कार्यों में किसी लाइन में न लगना पड़े इसलिए इस आयोजन की शुरुआत की गई है।