December 3, 2024

टीआई सुसाइड केस में वांटेड महिला एएसआई उज्जैन से गिरफ़्तार।

एक्सपोज़ टुडे।
भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में पदस्थ रहे टीआई के इंदौर में हुए सुसाइड केस में वाटेंड एएसआई रंजना खांडे को अलसुबह इंदौर पुलिस ने उज्जैन से गिरफ़्तार कर लिया है । रंजना की गिरफ़्तारी महांकाल थाना क्षेत्र के हरसिध्दी  मंदिर के बाहर से हुई है। पुलिस उसे इंदौर लेकर आ गई का। रंजना गोली कांड के बाद हॉस्पिटल में एडमिट थी। उसके ख़िलाफ़ एफ़आइआर दर्ज होते ही फ़रार हो गई थी। एसीपी संयोगितागंज के नेतृत्व में पुलिस एएसआई रंजना को गिरफ़्तार करने के लिए लगातार छापा मार कार्रवाई कर रही थी। पुलिस ने रंदना के सिलीकॉन सिटी के फ़्लैट पर छापा मारा लेकिन वह वहाँ से भाग चुकी थी। इसके बाद पुलिस रंजना के धामनोद स्थित घर भी पहुँची लेकिन रंजना वहाँ से भी निकल गई।
टीआई को कर रही थी ब्लैकमेल 
इंदौर रीगल तिराहे पर पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में जून माह में टीआई हाकम सिंह पंवार ने रंजना पर फ़ायर करते हुए खुद को गोली मार ली थी । मौक़े पर ही टीआई की मौत हो गई। रंजना टीआई को लंबे समय से ब्लैकमेल कर अवैध वसूली कर रही थी।
Written by XT Correspondent