April 27, 2025

हरदा जेल में भरा पानी, कैदियों के रेस्क्यू की कोशिश

हरदा। हरदा जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण जिला जेल में सुकनी नदी का पानी भरा गया हैं। ऐसे में कैदियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। कलेक्टर, एसपी भी जायजा लेने के लिए नांव से जिला जेल पहुंचें हैं। हरदा जिले मे अभी तक 1436 मिमी बारिश हो चुकी है।

दूसरी तरफ बारिश के चलते अजनाल नदी, माचक नदी, सुकनी नदी, गंजाल नदी और नर्मदा नदी उफान पर है। नर्मदा नदी का जलस्तर खतरे का निशान पार करते हुए 267.940 मीटर पर पहुंच गया है। हरदा जिले के कई गांवो में पानी भर गया है। खंडवा स्टेट हाईवे को भी बंद कर दिया गया है।

Written by XT Correspondent