November 29, 2024

मंदसौर में पानी उतरा, दुकानों का सामान पूरी तरह तबाह

मंदसौर। भारी बारिश के कारण लगातार 40 घंटो तक जलभराव रहने के बाद सोमवार सुबह जब व्यापारी अपनी दुकानों पर पहुंचे तो सब तरफ तबाही का मंजर ही नजर आया। दुकानों को खोलते ही अंदर का हाल देख व्यापारियों के चेहरे पर मायूसी छा गई। अपनी मेहनत की कमाई को इस तरह बहता देख कुछ व्यापारियों की आंखें भर आई।

यह नजारा है मंदसौर के धानमंडी क्षेत्र का। जलभराव के कारण व्यापारियों की दुकानों में रखा सब माल पानी पानी हो गया है। दुखी मन से व्यापारी अपनी दुकानों की सफाई में लग गए। ख़राब हुए माल को अपनी दुकानों से बाहर सड़क पर फेंकते दिखाई दिए। इससे सडकों पर दाले, किराना का सामान, मिर्ची, मसाला, तेल ही दिखाई दे रहा था।

इतने नुकसान के बाद भी जिला प्रशासन की तरफ से अभी तक वहां कोई नहीं पहुंचा है। व्यापारी इस उम्मीद में बैठे है कि कब शासन की तरफ से कोई आए और उनके नुकसान की जानकारी लेकर भरपाई की कार्यवाही करवाए।

Written by XT Correspondent