November 30, 2024

जहाँ गिरी यात्री बस अब वहां जोखिम उठाने को मजबूर लोग

रतलाम। कुछ दिनों पहले भारी बारिश के कारण जिस पुलिया पर यात्री बस गिर गई थी। उस पुलिया पर आज भी लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर निकल रहे हैं। इन लोगों को रोकने वाला कोई नही है। शायद प्रशासन को फिर से किसी हादसे का इंतजार है।

दरअसल रतलाम जिले के रोला गांव में यात्रियों से भरी बस पुलिया से असंतुलित होकर गिर गई थी। ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद यात्रियों को बस से सुरक्षित निकाला गया था। इस हादसे के बाद भी ना तो प्रशासन की नींद टूटी और ना ही राहगीर किसी तरह का सबक ले रहे हैं।

राहगीर पुलिया पर पानी होने के बाद भी अपनी जान खतरे में डालकर पुलिया पार कर रहे हैं। पानी के तेज बहाव में से लोग अपने वाहनों के साथ निकल रहे हैं। बस हादसे को देखते हुए प्रशासन को भी पुलिया पर आवागमन रोकने के लिए कदम उठाना चाहिए किन्तु प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नही है।

Written by XT Correspondent