November 22, 2024

कल रात तुम कहाँ थे , बताना सही सही ? कहने और सुनने की गलतफहमियां भी कई बार दिलचस्प परिस्थितियां पैदा कर देती हैं।

लेखक डॉ आनंद शर्मा रिटायर्ड सीनियर आईएएस अधिकारी हैं और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी हैं। 
एक्सपोज़ टुडे।
रविवारीय गपशप 
————–
              कहने और सुनने की गलतफहमियां भी कई बार दिलचस्प परिस्थितियां पैदा कर देती हैं । नौकरी की शुरुआत में जब हम प्रशासन अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे थे , तब उत्सुकता वश उस अकादमी के पास की कॉलोनी के कुछ सीनियर अफसरों से जाकर मिला करते थे , ताकि नौकरी में फ़ील्ड की बारीकियों को समझ सकें । हमारे बैचमेट श्री डी डी अग्रवाल ने पता किया कि एक और डी डी अग्रवाल हैं , जो 1100 क्वार्टर्स में ही रहा करते थे , तो वे उनसे मिलने पहुँच गए । सुबह का समय था ,इन्होंने  घंटी बजाई तो भाभी जी ने दरवाजा खोला और पूछा क्या काम है ? अग्रवाल जी बोले मुझे साहब से मिलना है , भाभी जी ने कहा आप का नाम ? अग्रवाल साहब बोले जी डी डी अग्रवाल ।  भाभी ने कहा क्या कहा ? अग्रवाल साहब फिर बोले “जी डी डी अग्रवाल” भाभी जी झुंझला कर बोलीं हां भाई डी डी अग्रवाल का ही मकान है आप अपना नाम बताओ ? अग्रवाल साहब ने फिर इत्मीनान से बताया कि मैं भी डी डी अग्रवाल ही हूँ , तब भाभी जी भी हंसीं और बाद में जब डी डी सर को बताया तो वो भी खूब हंसे । समझने के फेर का एक और वाक़या है । मेरी ससुराल बुंदेलखंड में है , शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल में श्रीमती जी के चचेरे भाई की शादी तय हुई और मुझे बड़े आग्रह पूर्वक बारात में शामिल होने बुलाया गया । बारात एक बस में जाने वाली थी , मैं कुछ देर अपनी सीट पर बैठा फिर मुझे लगा कि पैर सुन्न हो रहे हैं  तो अपनी सीट से उठ कर बीच में खड़ा हो गया , तभी एक सज्जन पीछे से आये और मुझसे बोले “मांय को कढ़ जाओ” मुझे कुछ समझ नहीं आया , उन्होंने फिर दोहराया “मांय को कढ़ जाओ” । उन सज्जन के हाथों में खाने पीने का सामान था , मुझे लगा शायद ये मुझसे कुछ खाने पीने का पूछ रहे हैं , मैंने कहा जी नहीं मुझे कुछ नहीं चाहिए । उन्होंने फिर वही वाक्य दुहराया तभी बग़ल की सीट पर बैठे सज्जन ने बतलाया कि वे आपको एक तरफ हटने को कह रहे हैं , मैं थोड़ा झेंपा और एक तरफ हो गया । सुनने और समझने के फेर का एक और क़िस्सा डोंगरगढ़ का है , जहाँ मंत्री बनने के बाद पहली बार विधायक महोदय पधारे । उन दिनों गार्ड द्वारा सशस्त्र सलामी देने की प्रथा थी । सलामी के बाद हैड कांस्टेबल ने कहा “संतरी खड़ा रहेगा शेष गार्ड स्वस्थान “ । भोले भाले मंत्री जी ने स के स्थान पर म सुन लिया , सो वे वहीं खड़े रहे , और हम परेशान कि मंत्री जी हट क्यूँ नहीं रहे हैं , थोड़ी देर बाद एस डी ओ पी साहब ने जाकर उनके कान में कहा तब उन्होंने रेस्ट हाउस की ओर प्रस्थान किया । सो कभी कभी कुछ कहने-सुनने में भी मज़ेदार गलतफहमियां हो जाती हैं । आख़िर में इस  मिज़ाज से मिलती जुलती ग़ालिब की एक ग़ज़ल पेशे ख़िदमत है , जो नुसरत फ़तह अली खान ने बड़ी मुहब्बत से गायी है ।
कहना ग़लत ग़लत , तो छुपाना सही सही
क़ासिद कहा जो उसने , बताना सही सही ।
ये सुबह सुबह चेहरे की , रंगत उड़ी उड़ी
कल रात तुम कहाँ थे , बताना सही सही  ।
दिल ले के मेरा हाथ में , कहते हैं मुझसे वो
क्या लोगे इसका दाम , बताना सही सही  ।
आँखें मिलाओ गैर से , दो हमको जाम ए मय
साकी तुम्हें कसम है , पिलाना सही सही  ।
अय मय फरोश भीड़ है , तेरी दूकान पर
गाहक हैं हम भी , माल दिखाना सही सही ।
ग़ालिब तो जान ओ दिल से , फ़क़त आपका है बस
क्या आप भी हैं उसके , बताना सही सही ।
Written by XT Correspondent