December 3, 2024

एसपी रीवा ने ज़िले के पुलिस अफ़सरों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक करते हुए कहा जनता के फ़ोन उठाएं।

एक्सपोज़ टुडे,रीवा।
रीवा एसपी आईपीएस राकेश कुमार सिंह ने ज़िले के पुलिस अफ़सरों से लेकर कर्मचारियों के मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करा कर निर्देश दिए हैं की जनता के फ़ोन तुरंत रिसीव कर समस्या का समाधान करें। अपनी कार्यशैली के कारण पहचाने जाने वाले एसपी सिंह के इस कदम की सराहना हो रही है । क्योंकि आमतौर पर पुलिस अफ़सरों की फ़ितरत होती है की सरकारी नंबर पर भी जनता के फ़ोन रिसीव नहीं करते ।
एसपी सिंह का निर्देश कुछ इस प्रकार है
समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को सूचित किया जाता है कि संलग्न सूची के अनुसार आप लोगों का मोबाइल नंबर दैनिक अखबारों में एवं सोशल मीडिया पर प्रकाशित किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य आम जनता की समस्या एवं शिकायत की सूचना सीधे थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी को मिले जिससे समय रहते त्वरित कार्रवाई की जा सके। साथ ही यह हिदायत भी दी जाती है कि थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी जनता का फोन तुरंत रिसीव करेंगे। जिसका प्रति परीक्षण के लिए जिले के किसी भी थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी को किसी भी समय आम जनता से फोन करवाया जाएगा यदि उसका फोन रिसीव नहीं किया गया तो संबंधित थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Written by XT Correspondent