November 23, 2024

समीर राय हत्याकांड में पत्नी निकिता ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप।

जगदीश परमार,देवास।
देवास में हुए समीर राय हत्याकांड के बाद मृतक की पत्नी ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
समीर उर्फ़ निक्की राय की 1 जून को शाम करीबन 4:00 से 5:00 के बीच में करौली नगर कॉलोनी स्थित घर के बाहर अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी । समीर 12 दिन पहले ही उज्जैन केंद्रीय जेल से पैरोल पर आया था सिविल लाइन पुलिस स्टेशन ने समीर राय की हत्या के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
दरअसल 8 साल पहले 1 जून के ही दिन देवास में गुरु कृपा ढाबा पर हुए हत्याकांड में समीर उर्फ निक्की पिता रंजन राय मुख्य आरोपी था। इस मामले वह आजीवन कारावास की सजा उज्जैन भेरूगढ़ केंद्रीय जेल में काट रहा था।
हत्या के बाद थाने का घेराव
पुलिस की कार्रवाई से परिवार वाले संतुष्ट नहीं थे इसी के चलते परिवार के साथ रहवासियों ने सिविल लाइन पुलिस स्टेशन का घेराव कर दिया और रहवासियों ने थाना प्रभारी संजय सिंह के सामने पुलिस की कार्यशैली पर कई प्रकार के सवाल खड़े कर दिए परिवार द्वारा आरोप लगाया गया राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस उचित कार्रवाई नहीं कर पा रही हैं पुलिस की कार्रवाई से परिवार वाले संतुष्ट नहीं है।

मृतक समीर रॉय की पत्नी निकिता राय ने पुलिस पर सवाल उठाए हैं। मैंने मेरी पति की हत्या होते हुए देखा हत्या करने वाले बदमाश बोल कर गए हमारे चिंटू भैया का सपना पूरा हुआ हत्यारे बोले कि उस दिन 1 जून था और आज भी 1 जून है पत्नी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने खुद ही पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर ली है लेकिन हमारे किसी भी व्यक्ति क्या बयान दर्ज नहीं किया । पुलिस ने निष्पक्ष कार्रवाई की बात कही है हत्या के मामले में विवेक रोहित गोविंद का नाम सामने आया सिविल लाइन पुलिस स्टेशन प्रभारी संजय सिंह ने कहा कार्रवाई में कोई भी पक्षपात नहीं किया जाएगा दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई देवास पुलिस करेगी।

Written by XT Correspondent