एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर नगर निगम कमिश्नर के ऑफिस में जादू टोना करने का प्रयास हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह ने सीसीटीवी फ़ुटेज चेक कराए। इसमें महापौर के पीए निखिल कुलमी की भूमिका सामने आई है। निगम कमिश्नर सिंह ने पूरे मामले की शिकायत थाना संयोगिता गंज और संभाग आयुक्त को लिखित में की है।
इंदौर के मेसोनिक लॉज परिसर में सिटी बस ऑफिस का। इस ऑफिस में निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह का भी कैबिन है। नगर निगम की कमिश्नर हर्षिका सिंह ने संयोगितागंज पुलिस को एक लिखित शिकायत की है। जिसमें उन्होंने नगर निगम के अधिकारी निखिल कुलमी द्वारा संदेहास्पद कृत्य करने का हवाला दिया है। निगमायुक्त ने इस मामले में बताया है कि कुलमी ने 16 अक्टूबर को दोपहर 12 से 1 के बीच AICTSL (अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लि.) के गीताभवन स्थित कार्यालय में गाड़ी के आगे नींबू फेंका। पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरो में भी कैद हुई है। जिसे पुलिस को भी सौंपा गया है। इस घटना को 6 गार्ड ने अपने सामने देखा।
सीसीटीवी फ़ुटेज पुलिस को सौंपे
पुलिस को पैन ड्राइव में फुटेज भी सौंपे हैं। निगमायुक्त ने पूरा मामला भोपाल में अफसरों को भी बता दिया है। दूसरी ओर फुटेज देखने के बाद नगर निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह ने एक मीटिंग बुलाकर सभी अफसरों के सामने मेयर के पीए को फटकार लगाई है। घटना के दिन जब यह बात नगर निगम कमिश्नर को पता लगी तो उन्होंने वायरलेस सेट पर मैसेज भेजकर AICTSL ऑफिस में ही मीटिंग बुलवाई। यहां जब निगमायुक्त ने निखिल कुलमी के बारे में बताया तो वह गिड़गिड़ाकर माफी मांगने लगा। अफसरों ने इस बात पर आपत्ति ली और निखिल पर कार्रवाई की बात कही। ताकि दोबारा कोई ऐसी हरकत न करे।
नलखेड़ा से टोना टोटका कर निंबू लाया था पीए
16 अक्टूबर की सुबह निखिल के साथ बीजेपी के कुछ नेता और कर्मचारी तीन कारों से नलखेड़ा स्थित बगलामुखी माता मंदिर पहुंचे। यहां सभी ने कार्य सिद्धी हवन कराया। हवन के बाद वहां से पंडित ने कुछ नींबू दिये।
नलखेड़ा से आते ही निगम कमिश्नर की लोकेशन ली
नलखेड़ा से लौटते ही निखिल ने निगमायुक्त की लोकेशन ली। निखिल को पता चला कि निगमायुक्त AICTSL में है तो वह कार से सीधे यहीं पहुंचा। और कार के सामने नींबू फेंककर चला गया। यहां खड़े गार्ड ने पूरा घटनाक्रम देखा। इनमें से एक गार्ड ने निगमायुक्त के ड्राइवर को पूरा वाकया बताया। इसी ड्राइवर ने निगमायुक्त को बंगले पर पहुंचकर पूरा घटनाक्रम बताया। इसके बाद निगमायुक्त ने AICTSL के सीसीटीवी फुटेज निकलवाए। उसमें निखिल कुलमी नींबू फेंककर जाते हुए दिखाई दिया।