November 30, 2024

राजधानी एक्सप्रेस में 20 लाख रुपए के साथ युवक पकड़ाया

भोपाल। रेलवे पुलिस ने राजधानी एक्सप्रेस में एक युवक को 20 लाख रुपए के साथ पकड़ा है। युवक ने नोटों को एल्युमिनियम फॉयल में लपेटकर रखा था। साथ ही नोटों पर कैमिकल लगाया हुआ था, जिससे वह जले हुए लग रहे थे। आरोपी युवक केरल का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से आधार और एटीएम कार्ड भी जब्त किए हैं। आगे की पूछताछ जीआरपी भोपाल कर रही है।

बता दे कि आरोपी युवक बिना टिकट के झांसी से भोपाल आ रही राजधानी एक्सप्रेस गाड़ी नंबर-02692 के एसी कोच में सफ़र कर रहा था। इस दौरान आरपीएफ भोपाल के हवलदार रामलाल एसी कोच में रेलवे स्टॉप के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बिना टिकट के यात्रा कर रहा आरोपी युवक टिकट बनवाने में आनाकानी करने लगा। इसके बाद उन्होंने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से खाना पैक करने वाला एल्युमिनियम फॉयल मिला।

जब हवलदार रामलाल ने उस एल्युमिनियम फॉयल को खोला तो उसमें 20 लाख रुपए रखे हुए थे। नोटों पर कैमिकल लगाया हुआ था, जिससे वह जले हुए नजर आ रहे थे। पुलिस को आरोपी के पास से आधार कार्ड और एटीएम कार्ड, जिस पर उसका नाम अब्दुल महरूप लिखा हुआ था। आरपीएफ ने आरोपी को नोटों के साथ जीआरपी भोपाल के हवाले कर दिया है।

Written by XT Correspondent