April 21, 2025

कमलनाथ के क़र्ज़ माफ़ी के दावे को शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्री ने सही बताया

एक्सपोज़ टुडे,भोपाल ।
प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार द्वारा साढ़े छब्बीस लाख किसानों की किसानों की क़र्ज़ माफ़ी को वर्तमान शिवराज सरकार में कृषि मंत्री कमल पटेल ने स्वीकारा है। दरअसल विधायक जयवर्धन सिंह ने विधानसभा में प्रश्न उठाया था की प्रदेश में कितने किसानों का क़र्ज़ माफ हुआ इसके जवाब में कृषि मंत्री पटेल ने विधानसभा में जवाब दिया ।

विधानसभा में कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह के प्रश्न के जवाब बीजेपी के कृषि मंत्री कमल पटेल ने जवाब देते हुए कहा प्रदेश के  51 ज़िलों में क़र्ज़ माफ़ी हुई है ।पहले चरण में 27 दिसंबर 2019 से क़र्ज़ माफ़ी का पहला चरण शुरू हुआ। इसके बाद दूसरा चरण चलाया गया । इसमें किसानों का एक लाख रूपए तक का क़र्ज़ कांग्रेस सरकार के समय माफ़ किया गया ।इस बात से यह साफ़ हो गया की कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में किसानों के क़र्ज़ माफ़ किए गए।

कृषि मंत्री कमल पटेल का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वे झाबुआ में किसानों के क़र्ज़ माफ़ी की बात कर रहे हैं।
राज्य सरकार ने गुना,बमोरी,राघौगढ़,चांचौडा,मधुसूदन गढ़, कुंभराज,आरोन सहित प्रदेश में 17 हज़ार 407 किसानों की क़र्ज़माफी की जानकारी दी ।इसके बाद बीजेपी का क़र्ज़ माफ़ी को लेकर कांग्रेस पर लगाया गया आरोप झूठा साबित हो गया है ।

Written by XT Correspondent